BMW R1300 GS Bikes: बहुत ही शानदार फीचर्स से लैस है BMW की 1,300cc बाइक्स, जानिए इसकी खूबियां
BMW R 1300 GS Bikes: इस सिस्टम की खूबी है कि ये मोटरसाइकिल के 6-स्पीड ट्रांसमिशन में ऑटोमैटिक क्लच कंट्रोल और गियर शिफ्ट की सुविधा मिलती है
BMW R 1300 GS Bikes: भारतीय दोपहिया बाजार में BMW मोटरराड ने पिछले महीने अपनी R 1300 GS एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया था। इस बाईक में शामिल एक खास फीचर इसे काफी लोकप्रिय बना रहा है। असल में कंपनी ने ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट से लैस कर इस बाइक को मार्केट में पेश किया है। इस सिस्टम की खूबी है कि ये मोटरसाइकिल के 6-स्पीड ट्रांसमिशन में ऑटोमैटिक क्लच कंट्रोल और गियर शिफ्ट की सुविधा मिलती है। इस सुविधा से बाईक सवार हाइवे या शहर की सड़कों पर बार-बार गियर बदलने के झंझट के बिना ही बड़े आराम से बाइक चला सकते हैं, जिससे दोपहिया वाहन का सफर काफी सरल और आरामदेह हो जाता है।
ASA सिस्टम फीचर
BMW मोटरराड की R 1300 GS एडवेंचर बाइक में शामिल ASA सिस्टम की बात करें तो इसमें 2 मोड- M शिफ्ट मोड और D शिफ्ट मोड मिलते हैं। जिसमे M मोड का विकल्प चुनने पर क्लच लीवर का उपयोग किए बिना, फुट लीवर का उपयोग करके गियर को शिफ्ट किया जा सकता है। इस दौरान RPM नीचे जाने पर ऑटोमैटिक गियर डाउनशिफ्ट कर इंजन को रुकने से बचाता है। जिससे गाड़ी बीच रास्ते में बंद नहीं होती।वहीं D मोड का विकल्प चुनने पर फुट लीवर का उपयोग के बिना ही इस बाइक में ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट की सुविधा मिलती है।रिपोर्ट्स से पता चला है कि दोपहिया वाहन निर्माता 2025 R 1300 GS के अलावा R 1300 रेंज की अन्य बाइक्स में भी ASA सिस्टम पेश करेगी। इस कंपनी के इस सिस्टम से लैस और कई मॉडल्स 2025 तक आने की उम्मीद है।
BMW मोटरराड की आगामी मॉडल में शामिल होगा ये इंजन
BMW मोटरराड की अगले वर्ष लॉन्च होने वाली आगामी बाइक्स में शामिल R 1250 R, R 1250 RS और R 1250 RT टूरिंग मॉडल्स में भी ASA की सुविधा प्रदान करेगी। ये सारी बाइक्स वर्तमान में 1,250cc बॉक्सर इंजन के साथ आती हैं इन्हें अब GS का नया 1,300cc बॉक्सर इंजन से लैस कर उतारा जाएगा।