BMW Bike: BMW बाइक चलाना हो जाएगा आसान, अब ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट तकनीक से लैस होंगी ये बाइक, जानिए डिटेल

BMW Bike: इसमें दो इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर्स, 6-स्पीड ट्रांसमिशन के क्लच और गियर शिफ्ट को स्वचालित करते हैं।आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-05-25 05:56 GMT

BMW Bike ( Social Media Photo)

BMW Bike: बाइक निर्माता BMW मोटरराड कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को लगातार लेटेस्ट फीचर्स से अपडेट करती रहती है। हाल ही में इस कम्पनी ने अपनी प्रीमियम बाइक्स की रेंज में ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट तकनीक को शामिल किया है। बीएमडब्लू की मोटर साईकिल में इस तकनीक के शामिल होने से दोपहिया वाहन सवार को राइड करने में बेहद आसानी हो जाएगी।इस तकनीक की सुविधा से वाहन चालक को गियर बदलते समय और बाईक को रोकते समय मैन्युअल रूप से क्लच के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट में बाईक को चलाते समय क्लच को मैन्युअल रूप से संचालित करने के लिए किसी फिजिकल लीवर की आवश्यकता नहीं हाेती है। इसमें दो इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्चुएटर्स, 6-स्पीड ट्रांसमिशन के क्लच और गियर शिफ्ट को स्वचालित करते हैं।आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से


ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट तकनीक इस तरह करती है काम

बीएमडब्ल्यू बाइक्स में शामिल होने वाली ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट तकनीक की कार्यविधि की बात करें तो बीएमडब्लू बाईक राइडर जब बाईक चलाते समय गियर लीवर को बदलता है। तो इस तकनीक से जुड़ा एक सेंसर बाईक की स्पीड की जानकारी कंट्रोल यूनिट को एक संकेत के रूप में भेजता है। इस संकेत के आधार पर ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट और इंजन कंट्रोल यूनिट बिना किसी बाधा के स्मूद गियर परिवर्तन के लिए सही क्लच दबाव को निर्धारित करने के लिए संयुक्त तौर पर काम करते हैं।


ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट तकनीक से राइडर को मिलेगी ये सुविधा

ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेंट तकनीक से राइडर को मिलने वाली सुविधा की बात करें इस तकनीक की मदद से D मोड में गियर बदलने पर ऑटो' की तरह सिस्टम कंट्रोल करता है। वहीं M मोड में बीएमडब्लू के पारंपरिक गियर लीवर का करके गियर शिफ्ट को नियंत्रित किया जाता है। BMW का यह नया सिस्टम मौजूदा मैनुअल गियरबॉक्स को बदलने के बजाय उसका पूरक है। वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू कंपनी का दावा है कि यह ASA तकनीक की सुविधा ऑटोमैटिक क्लच और गियर शिफ्टिंग सिस्टम को बेहद सुविधा जनक बनाती है।इस तकनीक का उपयोग BMW R 1300 GS पर किए जाने की संभावना है।

Tags:    

Similar News