BMW R 12 nineT Bikes: भारत में लॉन्च हुईं नई BMW की R 12 और R 12 नाइनटी बाइक्स, कीमत होगी इतनी

BMW R 12 and R 12 nineT Bike: भारत में R 12 क्रूजर R 18 बाइक्स को कंपलीट बिल्ट यूनिट रूट से लाया जाएगा और सितंबर में इनकी डिलीवरी से शुरू होने की संभावना है

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-06 17:39 IST

BMW R 12 nineT Bikes

BMW R 12 nineT Bikes: दोपहिया वाहन बाजार में BMW मोटरराड ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाईक नई R 12 और R 12 नाइनटी बाइक लॉन्च कर दिया हैं। दोनों मोटरसाइकिल्स में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक्स के साथ-साथ मैकेनिकल अपडेट्स देखने को मिलेंगे। अब ये दोनों बाइक रियर फ्रेम के साथ सिंगल-पीस ट्यूबलर ब्रिज स्टील स्पेसफ्रेम के साथ पेश की गई हैं।भारत में R 12 क्रूजर R 18 बाइक्स को कंपलीट बिल्ट यूनिट रूट से लाया जाएगा और सितंबर में इनकी डिलीवरी से शुरू होने की संभावना है। आइए जानते हैंBMW R 12 क्रूजर R 18 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में

R 12 क्रूजर R 18 बाईक डिजाइन

BMW R 12 क्रूजर की डिजाइन लेगुएज की बात करें तो इस बाईक में दोहरे एग्जॉस्ट पाइप, रेक-आउट फ्रंट एंड, एक सिंगल सीट, बार एंड मिरर और एक ट्यूबलर हैंडलबार जैसी स्टाईल इसे और भी ज्यादाआकर्षक प्रदान करती है।जानकी BMW R12 नाइनटी में रेट्रो लुक वाली बाइक में सिंगल-साइडेड पीशूटर-स्टाइल ड्यूल एग्जॉस्ट और खूबसूरत दिखने वाले स्पोक व्हील के साथएक बॉक्सी, एल्यूमीनियम टैंक, ब्रश्ड और क्लियर-कोटेड साइड पैनल डिजाइन दी गई है।जबकि BMW R 12 क्रूजर की डिजाइन काफी हद तक ट्रांसकॉन्टिनेंटल से प्रेरित है। जिसमें यह 3 रंग- ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, एवस सिल्वर मेटैलिक और एवेंचुरिन रेड मेटैलिक में उपलब्ध है।


R 12 क्रूजर R 18 बाईक फीचर

BMW R 12 क्रूजर R 18 बाईक में शामिल खूबियों की बात करें तो R 12 नाइनटी में आगे एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स के साथ इस बाइक के पीछे पैरालेवर स्विंगिंग आर्म फीचर को शामिल किया है। जबकि ब्रेकिंग के लिए इन दोनों ही बाइक्स में ABS प्रो के साथ आगे ट्विन-डिस्क और पीछे 4-पिस्टन मोनोब्लॉक ब्रेक कैलिपर्स के साथ सिंगल-डिस्क दी गई है। इसके अलावा USB-C, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कीलेस राइड, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, क्लासिक राउंड इंस्ट्रूमेंट्स जैसे शानदार फीचर मिलते हैं। इन दोनों लेटेस्ट बाइक्स में सस्पेंशन के लिए सामने USD फोर्क और पीछे एक तरफा स्विंगआर्म से जुड़ी मोनोशॉक यूनिट है।


R12 और R12 नाइनटी इंजन

BMW R12 और R12 नाइनटी बाइक्स में 1,170cc, एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन मिलता है। ये इंजन R 12 नाइनटी में 7,000rpm पर 107bhp की पावर 6,500rpm पर 115Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।जबकि R 12 बाइक में ये इंजन क्षमता 6,500rpm पर 93bhp और 6,000rpm पर 110Nm तक सीमित रह जाती है। R12 बाइक्स में थ्री राइडिंग मोड- रेन, रोड और डायनामिक उपलब्ध हैं, जबकि R 12 नाइनटी में थ्री राइडिंग मोड के अलावा रोल और रॉक मोड अतिरिक्त शामिल किए गए हैं।


BMW R12 और R12 कीमत

भारतीय बाजार में लांच हुईं BMW R 12 और R 12 नाइनटी बाइक को क्रमश: 19.90 लाख और 20.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

Tags:    

Similar News