BMW R 1300 GS: 13 जून को लॉन्च होने जा रही BMW R 1300 GS एडवेंचर बाइक, मिलेंगे कई बड़े फीचर्स

BMW R 1300 GS: इस बाइक के लिए कंपनी ने 2024, अप्रैल महीने से ही बुकिंग लेनी आरंभ कर दी थी। BMW R 1300 GS बाईक कंपनी की सबसे ज्यादा परफॉर्मर बाइक साबित होगी;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-06-07 15:05 IST

BMW R 1300 GS ( Social Media Photo)

BMW R 1300 GS:  भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक निर्माता BMW मोटरराड जल्द ही एक और धाकड़ बाईक को पेश करने जा रही है। इस कंपनी की आगामी R 1300 GS की एडवेंचर बाइक इसी महीने 13 जून को लॉन्च होने जा रही है। आगामी बाईक की डिजाइन एलिमेंट्स काफी हद तक BMW R 1250 GS से मेल खाते हो सकते हैं। इसी के समान संकरा, फीचर से भरपूर और बॉक्सर इंजन से लैस होगा। इस बाइक के लिए कंपनी ने 2024, अप्रैल महीने से ही बुकिंग लेनी आरंभ कर दी थी। BMW R 1300 GS बाईक कंपनी की सबसे ज्यादा परफॉर्मर बाइक साबित होगी।

R 1300 GS बाईक फीचर्स

BMW R 1300 GS बाईक में शामिल फीचर्स की बात करें तोयह तीन वेरिएंट- ट्रिपल ब्लैक, GS ट्रॉफी और ऑप्शन 719 ट्रामुंटाना विकल्पों के साथ पेश की जाएंगी। आइए जानते हैंआगामी ये कार एक शीट मेटल फ्रेम पर बेस्ड है, जो डाई कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम से कनेक्टेड है। आइए जानते हैंआगामी R 1300 GS बाइक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से


अगामी R 1300 GS बाइक फीचर्स

अगामी R 1300 GS बाइक से जुड़े डिटेल्स की बात करें तो पहले से ग्लोबल मार्केट में मौजूद इस बाइक में असिस्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल ABS,एक सेंट्रल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट के साथ तिरछे LED DRLs, स्लीक चोंच और एक पारदर्शी वाइजर के साथ एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, GPS के साथ डिजिटल कंसोल, मल्टीपल राइड मोड जैसी कई बड़ी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा।


R 1300 GS बाइक पावरट्रेन

आगामी R 1300 GS बाईक में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इसमें वैकल्पिक क्विकशिफ्टर की सुविधा के साथ1,300cc का बॉक्सर ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 145bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता से लैस है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा। जबकिसस्पेंशन के लिए आगे टेलीलेवर और पीछे पैरालेवर यूनिट को शामिल किया गया है। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध मिलती है।


R 1300 GS बाईक कीमत

R 1300 GS बाईक की कीमत की बात करें तो अभी इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 22 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है। लांच होने के बाद ये बाईक ट्रायम्फ टाइगर 1200, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4, हार्ले डेविडसन, पैन अमेरिका 1250 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी

Tags:    

Similar News