BMW R 1300 GS Price: आज नई BMW R 1300 GS भारत में होगी लॉन्च, कीमत होगी इतनी

BMW R 1300 GS Price: BMW अपनी नई R 1300 GS को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, आईए जानते हैं नई BMW R 1300 GS बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-06-14 08:07 GMT

BMW R 1300 GS

BMW R 1300 GS: भारतीय दो पहिया बाजार में दो पहिया वाहन कंपनी BMW अपनी नई R 1300 GS को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाईक को एक साथ 5 वेरिएंट्स में उतारा जाएगा। इस एडवेंचर बाइक के वेरिएंट्स के साथ ही 3 पैकेज- कम्फर्ट, डायनेमिक और टूरिंग को भी शामिल किया गया है। 5 वेरिएंट्स को लाइट व्हाइट, ट्रिपल ब्लैक 1, ट्रिपल ब्लैक 2, GS ट्रॉफी और ऑप्शन 719 नाम से पेश किया जाएगा। ये सभी वेरिएंट फीचर्स, तकनीक और डिजाइन के साथ ही कलर स्कीम के मामले में भी एक दूसरे से बिलकुल भी मेल नहीं खाते हैं। 

BMW R 1300 GS वेरिएंट्स फीचर्स

BMW R 1300 GS बाईक में शामिल 5 वेरिएंट्स की खूबियों की बात करें तो ऑप्शन 719 विकल्प में ब्रेक लीवर, इग्निशन कॉइल कवर और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, मिल्ड क्लच, ब्रेक जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है दूसरी तरफ GS ट्रॉफी वेरिएंट में BMW हेडलाइट प्रो फीचर, गोल्ड क्रॉस स्पोक व्हील डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है।जबकि ट्रिपल ब्लैक 1 वेरिएंट में पैनियर फास्टनर, क्रोम एग्जॉस्ट, कंफरटेबल सीट, हैंड प्रोटेक्टर एक्सटेंशन जैसी डिजाइन मिलती है। BMW के ट्रिपल ब्लैक 2 वेरिएंट में एडाप्टिव राइड हाइट ऑप्शन को शामिल किया गया है। वहीं इसके बेस वेरिएंट लाइट व्हाइट में डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट और राइड मोड, इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।


R 1300 GS पावरट्रेन

बीएमडब्लू R 1300 GS बाईक में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इसमें 1,300cc, लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन को शामिल किया जा सकता है। ये इंजन 7,750rpm पर 145bhp की पावर और 6,500rpm पर 149Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वैकल्पिक क्विकशिफ्टर की सुविधा के साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा ।


बीएमडब्लू R 1300 GS बाईक कीमत

बीएमडब्लू R 1300 GS बाईक को भारतीय बाजार में कंपनी 22 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उतार सकती है। लॉन्च होने के बाद यह बीएमडब्लू R 1300 GS बाईक हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250, ट्रायम्फ टाइगर 1200 और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 से मुकाबला करेगा।

Similar News