Maruti Brezza vs Grand Vitara: दोनों कारों में से किसे खरीदना फायदे की डील
Maruti Brezza vs Maruti Grand Vitara:मारुति अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को अक्सर हर साल मार्केट में लॉन्च करती रहती है। Maruti Brezza और Maruti Grand Vitara इस लिस्ट में शामिल है।;
Maruti Brezza vs Maruti Grand Vitara: मारुति अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ी को अक्सर हर साल मार्केट में लॉन्च करती रहती है। Maruti Brezza और Maruti Grand Vitara इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों ही गाड़ियों के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Brezza और Maruti Grand Vitara में से किस गाड़ी को खरीदना है फायदे की डील:
Maruti Brezza के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Maruti Brezza Feature, Specifications, Price And Review):
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा बजट-फ्रेंडली हाइब्रिड कार है जो लेटेस्ट टेक्नोलोजी के साथ आती है। इस कार में डुअल इंटर-डिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) और एक इंटेलीजेंट इंजेक्शन सिस्टम फीचर का इस्तेमाल हुआ है। मारुति सुजुकी ब्रेज़ा में 1.5-लीटर एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट डुअल-VVT इंजन का इस्तेमाल हुआ है। ब्रेज़ा में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ LXI और VXI वेरिएंट 17.38 kmpl की माइलेज मिल जाती है। मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कार ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपए से शुरू होकर 14.14 लाख रुपए तक जाती है।
Maruti Grand Vitara के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Maruti Grand Vitara Features, Review, Specifications And Price):
Maruti Grand Vitara में स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी के साथ आता है। ये गाड़ी जीरो एमिशन मोड पर चलती है। स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलोजी के कारण इस कार को प्योर इलेक्ट्रिक, पेट्रोल मोड और दोनों इंजन की पावर एक साथ में चलाने वाले मोड में बदल सकते हैं। इन सभी मोड में बदलाव ड्राइविंग कंडीशन के अनुसार होता है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियर बॉक्स जुड़ा होता है। इस कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों का फीचर मिल जाता है। इस कार के अंदर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का फीचर मिलता है। ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम की कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू होकर इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपए तक है।