Tata Motors Discount: इन गाड़ियों में मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर्स

Tata Motors Discount: जबरदस्त कार की कंपनियों में से एक Tata Motors ने अप्रैल 2025 के लिए अपनी कई कारों पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर की घोषणा की है।;

Update:2025-04-04 17:57 IST

Tata Motors Discount(photo-social media)

Tata Motors Discount: जबरदस्त कार की कंपनियों में से एक Tata Motors ने अप्रैल 2025 के लिए अपनी कई कारों पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर की घोषणा की है। इस सभी ऑफर में आपको कई बोनस भी देखने को मिलेंगे। टाटा मोटर्स के MY24 मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस अप्रैल के महीने में कुछ कंपनियां अपनी कार्स पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। चलिए जानें अप्रैल में मिल रहे सभी ऑफर्स।

Tata Punch

सबसे पहले नंबर पर टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस समय Tata Punch पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, इसके सभी वेरिएंट के MY24 मॉडल और MY25 मॉडल पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

Tata Curvv

टाटा मोटर्स अपनी नई SUV Tata Curvv के MY24 मॉडल पर छूट दे रही है। कंपनी इसके MY24 मॉडल पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसपर केवल उपभोक्ता छूट मिल रही है। इसपर किसी तरह का स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है।

टाटा Tiago

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती और अच्छी कार पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है, सके पुराने मॉडल पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके MY25 वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके बेस XE वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

Tata Tigor 

Tiago और Tigor दोनों को ही एक साथ मिड-लाइफ अपडेट दिया गया है। इसक पुराने वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें उपभोक्ता छूट 30,000 रुपये और स्क्रैपेज और एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये तक शामिल है। इसके MY25 वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News