चिकनी सड़कों पर हवा से बात करनी हो, या हो पथरीले रास्तों का सफर, हर परफार्मेंस पर बिलकुल खरी उतरती हैं ये गाड़ियां
Best Cars in India: हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो भारतीय परिवेश के हर तरह के रास्तों पर चलने के लिए बिल्कुल फिट मानी जाती हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स...
Best Cars in India: भारतीय परिवेश में ज्यादातर सामान्य परिवार में एक गाड़ी का होना सभी पारिवारिक सदस्यों की खुशियों का कारण बन जाती है। वहीं समय - समय पर पूरी फैमिली एक साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए लंबी ड्राइव पर या फिर किसी हिल स्टेशन पर घूमने छुट्टियों के लिए भी जाती ही है। जब घर पर खुद की एक कार हो तो लोग अपने ही व्हिकल से जाना ज्यादा पसंद करते हैं। अपनी कार से घूमते वक्त बीच बीच में रास्ते में रुककर जगह जगह की मशहूर खाने पीने की चीजों का लुत्फ पूरे परिवार के साथ उठाने का फायदा भी मिल जाता है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलते हुए या लॉन्ग ड्राइव पर लगातार सड़कों पर दौड़ती हुई आपकी कार ने रास्ते में धोका दे दिया तो ऐसी स्थिति में सारी मस्ती पर बुरी तरह पानी फिरना तो तय है। तो क्यों न एक ऐसी कार ली जाए जो आपकी इन सारी जरूरतों पर बिलकुल फिट बैठती हो और कीमत भी बहुत ज्यादा न हो। यहां हम आपको ऐसी कुछ कारों के बारे में बताने जा रहें हैं, जो भारतीय परिवेश के हर तरह के रास्तों पर चलने के लिए बिल्कुल फिट मानी जाती हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स...
टाटा नेक्सॉन
महिंद्रा बोलेरो
मारूति इग्निस
मारूति ऑल्टो K10
मारूति ऑल्टो K10 कार उबड़ खाबड़ पथरीले रास्तों पर चलते हुए पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान ये कार फर्राटा भरती हुई अपने कम वजन का भी फायदा उठाते हुए बड़ी आसानी से मंजिल तक पहुंच जाती है। जो महज 850 किलोग्राम है। ऑल्टो के10 की कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू होती है। इस नई कार में एक 1.0 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66 bhp की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।यही इंजन मारूति कंपनी की लोकप्रिय कार एस-प्रेसो में भी मिलता है। एस-प्रेसो कार का वजन 740 किलोग्राम है। नई K10 मैनुअल वेरिएंट में काफी अच्छी कार मानी जाती है। इसका क्लच भी हल्का होने के साथ साथ बहुत स्लीक है। कार का छोटा साइज. इसकी लंबाई 4 मीटर से भी कम है, जिसके चलते टेढ़े मेढे रास्तों और मोड़ों पर इस कार की बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।
टाटा टियागो
टाटा टियागो को एक ही इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है जिसे हाल ही में नए बीएस6 उत्सर्जन मानक में अपडेट किया गया है। यह एक 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है। यह 6000 आरपीएम पर 83 बीएचपी का पॉवर तथा 3300 आरपीएम पर 113 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसके साथ ही एएमटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। कार में ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं। टाटा टियागो एक किफायती कार है। इसे बेहतर हैंडलिंग और परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद किया जाता है।