Cars Launch in April: अप्रैल माह में लॉन्च होंगी ये धांसू गाड़ियां

Cars Launch in April: अप्रैल माह में कई ऑटो कंपनियां अपनी लेटेस्ट मॉडल को बाजार में उतारेंगी। ऐसे में अगर आपके पास गाड़ी खरीदने का ये अच्छा मौका है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-11 10:16 IST

Cars Launch in April: अगर आप बहुत दिनों से गाड़ी खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई ऑटो कंपनियां अप्रैल माह में अपने अपकमिंग मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। ये सभी गाडियां तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में उतारी जाएंगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं अप्रैल माह में लॉन्च होने वाली गाड़ियों के बारे में: 

अप्रैल माह में लॉन्च होंगी ये गाडियां (Cars Launch in April):

BMW M3

BMW के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। BMW M3 अप्रैल महीने में ही लॉन्च होने जा रही है। बता दें ये गाड़ी 15 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकती है। इस कार में ग्राहकों को 3.0-लीटर BMW M ट्विन पावर टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है। वहीं इस कार की कीमत करीब 65 लाख रुपये हो सकती है। 


MG 4 EV

MG 4 EV भारतीय बाजार में इस माह यानी अप्रैल माह में ही लॉन्च होगी। ये गाड़ी 15 अप्रैल को बाजारों में कदम रख सकती है। बता दें इस कार की कीमत करीब 30 लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच हो सकती है। दरअसल ये कार सिंगल चार्ज में 323 मील की दूरी तय कर सकती है।

Kia Carnival 2024

Kia Carnival 2024 की लॉन्चिंग इस माह यानी 20 अप्रैल को होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल किआ की इस कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा हुआ है। आहें इस कार की कीमत करीब 35 लाख रुपये से 39 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Jeep Avenger

Jeep Avenger भी इस माह ही लॉन्च होगी। इस गाड़ी के 30 अप्रैल को लॉन्च होने की संभावना है। बता दें इस गाड़ी का इंटीरियर मॉडर्न और डिजिटल है। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Rolls-Royce New Ghost

Rolls-Royce New Ghost इस महीने की अंतिम तारीख यानी 30 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है। इस कार की खासियत इसका डिजाइन है, जो बहुत ही शानदार है। बता दें रोल्स-रॉयस की इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से 7.95 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

Tags:    

Similar News