Citroen Cars Discount: सिट्रॉन की गाड़ियों को लेने का सुनहरा मौका, त्योहारी सीजन पर कंपनी ने पेश किया शानदार डिस्काउंट ऑफर

Citroen Cars Discount: कम्पनी हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस पर भी छूट पेश कर रहीं है। जिस पर करीब 1 लाख रुपये तक की छूट है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-11-04 15:24 IST

Citroen C5 Aircross (photo: social media )

Citroen Cars Discount: भारतीय ऑटोमार्केट में त्योहारी सीजन की रौनक देखते ही बन रही हैं। चारों ओर चमचमाती गाड़ियों से सजे शोरूम ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लुभावने ऑफर के साथ उनके स्वागत के लिए साज सजावट से लबरेज नजर आ रहें हैं। इस दौरान बिक्री बढ़ाने के लिहाज से ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों ने ऑफर्स की झड़ी सी लगा दी है। इसी क्रम में बेहद लोकप्रिय मानी जाने वाली फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन ने भी दीपावली के दौरान नवंबर माह में अपने ग्राहकों के लिए बंपर डिस्वाउंट ऑफर पेश किया है। कम्पनी हाल ही में लॉन्च हुई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस पर भी छूट पेश कर रहीं है। जिस पर करीब 1 लाख रुपये तक की छूट है। आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से-

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर क्या है डिस्काउंट ऑफर

दीपावली डिस्काउंट ऑफर के तहत कंपनी अपने सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की शुरुआती कीमत की अगर बात करें तो ये कार ₹36.91 लाख रुपये पर बिक्री के लिए पेश की गई है। कंपनी की ओर से इन मॉडल्स पर दिया जा रहा छूट यह ऑफर केवल अक्टूबर महीने के लिए वैध हैं।

साथ ही छूट क्षेत्र, डीलरशिप और मॉडल की उपलब्ध के आधार पर अलग भी हो सकती है।

Full View

कम्पनी अपनी इस कार पर कुल 2 लाख रूपये की बचत का मौका ग्राहकों के लिए लेकर आई है। सबसे ज्यादा छूट अपनी सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर दे रही है। इस गाड़ी के 2022 में बनी यूनिट्स इजराइली पर 2 लाख रुपये का सीधा मुनाफा दिया जा रहा है।

इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 36.91 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी की ओर से इन मॉडल्स2 पर दिया जा रहा यह ऑफर केवल नवंबर महीने के लिए ही पेश किया गया है। कम्पनी द्वारा पेश की गई छूट देश राज्य, डीलरशिप और मॉडल के आधार पर अलग अलग भी हो सकती है।


सिट्रॉन C3 पर कितनी होगी बचत

सिट्रॉन द्वारा पेश किए जा रहे दीपावली डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो कम्पनी अपने इस लेटेस्ट C3 हैचबैक मॉडल पर 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी के साथ इस महीने कुल ₹ 99,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ग्राहकों की सुविधा के लिए सिर्फ कोटक फाइनेंस के माध्यम से फाइनेंस पर गाड़ी खरीदने के लिए 2024 से EMI विकल्प को शामिल किया जा रहा है।



Tags:    

Similar News