Citroen eC3 Electric Car: 10 लाख के बजट में धाकड़ माइलेज देती है सिट्रॉन की ये नई EV कार, 7 अगस्त को होगी लॉन्च

Citroen eC3 Electric Car: सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का कूपे स्टाइल का ही एक अपडेटेड वर्जन है, जिसके लुक में और फीचर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं सिट्रॉन बेसाल्ट से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-08-05 19:05 IST

Citroen eC3 Electric Car:

Citroen eC3 Electric Car: भारतीय EV बाजार में सिट्रॉन अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब साबित हुई है। यही वजह ये कम्पनी लगातार अपना अपडेटेड वर्जन मार्केट में पेश करती आ रही है। इसी कड़ी में अब ये कंपनी नई EV कार सिट्रॉन बेसाल्ट SUV-कूपे को लॉन्च करने जा रही है। जिसकी तारीख का भी ऐलान कर दिया है। इस कार को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत का 7 अगस्त को ऐलान किया जाएगा। सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का कूपे स्टाइल का ही एक अपडेटेड वर्जन है, जिसके लुक में और फीचर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं सिट्रॉन बेसाल्ट से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

सिट्रॉन बेसाल्ट फीचर

सिट्रॉन बेसाल्ट में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और ADAS सुइट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें लोकप्रिय फीचर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स्, पावर्ड फ्रंट सीट्स, रियर बेंच सीट के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट जैसी एडवांस सुविधाएं मौजूद मिलेंगी।इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15W वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक उपलब्ध होगी।कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।


सिट्रॉन बेसाल्ट इंजन

सिट्रॉन बेसाल्ट के टर्बो-मैनुअल वेरिएंट में माइलेज क्षमता बेहतरीन होगी। इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 18 किमी प्रति लीटर, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल 19.5 किमी प्रति लीटर और टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक 18.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता से लैस है। बेसाल्ट में एक 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं इस गाड़ी में मौजूद दूसरा टर्बो-पेट्रोल इंजन 110hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प को शामिल किया गया है।


सिट्रॉन बेसाल्ट कीमत

सिट्रॉन बेसाल्ट की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास होने की संभावना है। इसका सीधा मुकाबला आगामी टाटा कर्व के अलावा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा से भी होगा।

Tags:    

Similar News