Citron Basalt SUV-Coupe: सिट्रॉन बेसाल्ट के 3 वेरिएंट्स- यू, प्लस और मैक्स की ये होगी कीमत, जानिए इनकी खूबियां

Citron Basalt SUV-Coupe: वहीं अब इसके सभी वेरिएंट की कीमतों को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की है।आइए जानते हैं सिट्रॉन बेसाल्ट के सभी वेरिएंट्स की कीमतों और उनसे जुड़ी खूबियों के बारे में विस्तार से;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-08-17 17:04 IST

Citron Basalt SUV-Coupe

Citron Basalt SUV-Coupe: इसी महीने भारतीय बाजार में लांच हुई सिट्रॉन की नई बेसाल्ट SUV-कूपे कार को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स के साथ पेश किया है। लॉन्च के साथ ही कार निर्माता ने 9 अगस्त को सिर्फ इसके बेस वेरिएंट की कीमत घोषित की थी।वहीं अब इसके सभी वेरिएंट की कीमतों को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा की है।आइए जानते हैं सिट्रॉन बेसाल्ट के सभी वेरिएंट्स की कीमतों और उनसे जुड़ी खूबियों के बारे में विस्तार से...

सिट्रॉन बेसाल्ट के वेरिएंट्स की ये होगी कीमत

बेसाल्ट के ड्यूल-टोन रंग में मैक्स वेरिएंट के लिए 21,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। गाड़ी की डिलीवरी सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी। वहीं NA इंजन वाले यू वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये है, जबकि NA प्लस वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये में उपलब्ध है। जबकि टर्बो मैक्स की 12.28 लाख रुपये और टर्बो AT मैक्स की 13.62 लाख रुपये, टर्बो प्लस की कीमत 11.49 लाख रुपये, टर्बो AT प्लस की 12.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है


सिट्रॉन बेसाल्ट को वेरिएंट्स कलर वेरिएंट्स

सिट्रॉन बेसाल्ट को 3 वेरिएंट्स- यू, प्लस और मैक्स में पेश किया है। यह गाड़ी पोलर व्हाइट और गार्नेट रेड और काली छत के साथ ड्यूल-टोन विकल्प भी मिलता है।यह गाड़ी 5 मोनो-टोन रंग विकल्पों- गार्नेट रेड, कॉस्मो ब्लू, पोलर व्हाइट, प्लैटिनम ग्रे और स्टील ग्रे में उपलब्ध है।



सिट्रॉन बेसाल्ट फीचर

सिट्रॉन बेसाल्ट में शामिल फीचर्स की बात करें तो इस कार के सेंटर में शेवरॉन लोगो, किनारों पर V-आकार के LED DRL, स्प्लिट हेडलैंप और फ्लैप-टाइप डोर हैंडल मिलते हैं। साथ ही इस गाड़ी में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रैपराउंड टेललाइट्स, 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में रियर AC वेंट, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलती है।



सिट्रॉन बेसाल्ट इंजन

सिट्रॉन बेसाल्ट में एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल (80bhp/115Nm) और दूसरा 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन (109bhp/205Nm) मिलता है।ट्रांसमिशन के लिए इस कार में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक विकल्प मिलता हैं।कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन से लैस मॉडल 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।दूसरी तरफ टर्बो पेट्रोल मैनुअल 19.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट एक लीटर में 18.7 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ESC, एक रियर पार्किंग कैमरा और TPMS जैसे फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News