Citroën Car Increase Prices: सिट्रॉन ने की अपने वाहनों की कीमतों में पर 3 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की घोषणा, जनवरी से हो जाएंगी महंगी

Citroën Car Increase Prices: कम्पनी ने हाल ही में कार निर्माता सिट्रॉन ने इस बात की पुष्टि की है कि वो भारत में 2024 के पहले सप्ताह से अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है।

Written By :  Jyotsna Singh
Update: 2023-12-14 10:15 GMT

Citroën Car Increase Prices: भारतीय ऑटो मार्केट में कार निर्माता सिट्रॉन अपने मॉडलों की सर्वाधिक बिक्री करने वाली कंपनी के तौर पर देखी जाती है। बजट फ्रेंडली होने के साथ ही साथ फीचर लोडेड मॉडल होने के चलते ग्राहकों ने इस कार की जम कर बुकिंग करवाई। वहीं अब इस कार को खरीदने की प्लानिंग बना रहे ग्राहकों के लिए एक खबर उनके उत्साह में कमी लाने का काम कर सकती है।असल में कम्पनी ने हाल ही में कार निर्माता सिट्रॉन ने इस बात की पुष्टि की है कि वो भारत में 2024 के पहले सप्ताह से अपनी सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है।

जिसके चलते ये कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए पेश किए जाने वाले अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में पूरे तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब ग्राहकों को सेट्रोन कार को खरीदने के लिए जनवरी माह से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। यही वजह है कि इस खबर के जारी होने के बाद सेट्रोन कारों की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं सेट्रोन द्वारा नए साल पर अपने वाहनों पर की जा रही मूल्य वृद्धि से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस से लेकर सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV को बिक्री में मिली सफलता 

सिट्रॉन कम्पनी द्वारा भारतीय ऑटो मार्केट में लॉन्च की गई दो एसयूवी कारों को ग्राहकों द्वारा जबरदस्त सफलता हासिल हुई। जिसमें सिट्रॉन ने 2021 में सबसे पहले अपनी C5 एयरक्रॉस SUV को शुरुआती कीमत 36.91 लाख रुपये पर यहां पेश किया था। जिसके उपरांत अपने अगले मॉडल के तौर पर हाल ही में कंपनी ने अक्टूबर में सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV को भी इंडियन ऑटो मार्केट में लॉन्च किया। इस एसयूवी में शामिल खूबियों की अगर बात करें तो इस एसयूवी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक इंजन को शामिल किया गया है।

Photo- Social Media

C5 एयरक्रॉस SUV की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू एक्स-शोरूम है। इस कार की टक्कर मार्केट की दिग्गज ब्रांड हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों के साथ होती है। सिट्रॉन C3 पर कितना होगा मूल्य वृद्धि का असर 

सेट्रोंन कंपनी भारतीय ऑटोबाजार में अपनी कई कारों की बिक्री सफलता पूर्वक करती है। जिनमें हैचबैक सिट्रॉन C3 के अलावा C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस जैसी रोड पर धाकड़ प्रदर्शन करने वाली एसयूवी और eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक जैसे कारों की सफलता पूर्वक बिक्री करती है। जिनमें C3 हैचबैक कार की अगर कीमत की बात करें तो कंपनी के भारतीय लाइनअप में उसकी सबसे सस्ती कार साबित होती है। इस कार की शुरुआती कीमत ₹6.16 लाख एक्स-शोरूम है। कम्पनी द्वारा मूल्य वृद्धि के ऐलान के बाद अब इसकी कीमतों में करीब 15,400 रुपये ज्यादा देने होंगें।

सिट्रॉन ने कहा कि उसके सभी मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी मॉडल्स और वेरिएंट के आधार पर 2.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत के बीच संभावित होगी। कंपनी भी अब नए साल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली कार निर्माताओं की सूची में खुद को शामिल कर चुकी है।

Tags:    

Similar News