Delhi Bus: दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए बस परिचालन में लागू होंगें नए सुरक्षा उपाय, दिल्ली परिवहन विभाग के सख्त हुए तेवर

Delhi Bus: दिल्ली में हाल ही में घटी बस दुर्घटनाओं पर तत्परता से रोकथाम के लिए परिवहन विभाग ने कई एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये नए नियम...;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-08-11 17:17 IST

Delhi Bus:

Delhi Bus: सड़कों पर आए दिन अंजाम ले रहीं बस दुर्घटनाओं के मद्देनजर अब दिल्ली परिवहन विभाग के तेवर सख्त हो चले हैं। दिल्ली में हाल ही में घटी बस दुर्घटनाओं पर तत्परता से रोकथाम के लिए परिवहन विभाग ने कई एहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं क्या हैं ये नए नियम...


आधार आधारित ड्यूटी आवंटन लागू करने का फैसला

बस दुर्घटनाओं पर तत्परता से रोकथाम के लिए परिवहन विभाग ने करवाई के चलते ड्राइवरों के लिए आधार आधारित ड्यूटी आवंटन लागू करने का फैसला लिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी बढ़ रही बस घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, इसके समाधान के लिए, यह फैसला किया गया है कि, अब बस चालकों के लिए आधार-आधारित ड्यूटी आवंटन लागू किया जाएगा। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी ड्राइवर को डबल ड्यूटी नहीं सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि कई ड्यूटी को रोकने के लिए डिपो में बायोमेट्रिक फेस रिकग्निशन सिस्टम भी लगाया जाएगा। वहीं कुछ ड्राइवरों को एक दिन में कई ड्यूटी पर लगाया जा सकता है।


समय-समय पर प्रशिक्षण लेना भी अनिवार्य

वहीं बस दुर्घटनाओं पर तत्परता से रोकथाम के लिए नशे में गाड़ी चलाने से रोकने के लिए हर डिपो पर श्वास परीक्षण लागू किया जाएगा। उसको लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि, ड्राइवरों को अपनी ड्यूटी शुरू करने से पहले इन परीक्षणों से गुजरना होगा। इसके अलावा, ड्राइवरों के लिए अब नियमित मेडिकल चेक-अप की भी अनिवार्यता लागू कर दी गई है। बस ड्राइवरों के लिए सिम्युलेटर पर समय-समय पर प्रशिक्षण से गुजरना भी जरूरी कर दिया गया है। ताकि वाहन चालकों की ड्राइविंग स्किल को और बेहतर बनाया जा सके। गहलोत ने कहा कि डीटीसी द्वारा दो सिम्युलेटर की खरीद की प्रक्रिया चल रही है जिसको लेकर वित्तीय बोली पहले से ही अपने आखिरी चरण में है।

Tags:    

Similar News