Electric Car Sales: गिर रहा इलेक्ट्रिक कार बिक्री का ग्राफ, जुलाई महीने की बिक्री रिपोर्ट से हुआ खुलासा, जानिए डिटेल

Electric Car Sales: यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकी 107 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में 34 प्रतिशत तक घट चुका है।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-08-04 17:39 IST

Electric Car Sales

Electric Car Sales: एक ओर भारत सरकार फेम 3 जैसी सब्सिडी की सुविधा को लागू कर EV वाहनों की बिक्री में वृद्धि लाने का भरसक प्रयास कर रही है वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के बाद ग्राहकों की प्रतिक्रिया ठीक इसके विपरित जाहिर हो रही है। इसी के साथ चार्जिंग पॉइंट्स की कमी और महंगी सर्विसिंग लागत और लगातार EV वाहनों में आग लगने जैसी बड़ी चुनौतियां EV वाहनों के मार्केट को बुरी तरह प्रभावित कर रहीं हैं। हाल ही में जारी हुई जुलाई महीने की बिक्री रिपोर्ट भी कुछ ऐसा ही हाल बयां करती है। जिसके अनुसार पिछले महीने इलेक्ट्रिक कार बिक्री रफ्तार में सालाना आधार पर 3 फीसदी की कमी आ चुकी है। पिछले साल जुलाई में EV वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 7,768 EVs की तुलना में घटकर 2024 में 7,517 पर आकर थम गया है। वहीं इस साल के जनवरी से लेकर जुलाई के बीच EV बिक्री की रिपोर्ट देखें तो पिछले साल की इसी अवधि में बिकी 46,523 के मुकाबले सालाना आधार पर 21 प्रतिशत अधिक वृद्धि हुई है। इस साल 56,207 इलेक्ट्रिक कार बेची गई हैं।हालांकि इसी साल मासिक आधार पर जून की बिक्री पर नजर डालें तो में बेची गई 7,211 गाड़ियों की तुलना में जुलाई में 4 प्रतिशत अधिक EV की बिक्री में सुधार देखा गया है।


लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की ऐसी रही बिक्री

EV वाहन निर्माता मार्केट के रुख को देखकर काफी चिंतित नजर आ रहें हैं। EV वाहनों की बिक्री का ग्राफ जुलाई महीने में तेजी से नीचे गिर चुका है। जुलाई में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की मांग में आई कमी के चलते कार निर्माताओं की ज्वाइंट रिटेल बिक्री 165 के आंकड़े तक सिमट गई है, जो 2023 के इसी महीने में बिकी 193 गाड़ियों की तुलना में 14.50 प्रतिशत कम है।इस दौरान वोल्वो ने 40, मर्सिडीज-बेंज ने 30 और ऑडी ने 17 EVs बेची हैं। वहीं इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में टॉप पर BMW का नाम आता है। इस कंपनी ने 70 इलेक्ट्रिक कार बिक्री के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है। हालांकि बीएमडब्लू की पिछले साल की बिक्री रिर्पोट से तुलना करें तो यह आंकड़ा जुलाई, 2023 में बिकी 107 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में 34 प्रतिशत तक घट चुका है।


इलेक्ट्रिक घरेलू कार बिक्री में टाटा ने मारी बाजी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार बिक्री में दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की है। इस कंपनी ने जुलाई महीने में 4,752 EV कारों की बिक्री का का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं MG मोटर्स 1,520, महिंद्रा एंड महिंद्रा 485, BYD 342, सिट्रॉन 155 और हुंडई 55 इलेक्ट्रिक कार बेचने में सफल रही हैं।


जुलाई, 2023 में टाटा मोटर्स की बिकी EV कारों से तुलना करें तो ये आंकड़ा 5,470 EVs की तुलना में सालाना आधार पर घटकर 13 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पिछले सात महीने की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी और जुलाई के बीच कंपनी ने 37,842 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इन्हीं दो महीने के बीच 35,178 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक बिक्री ग्राफ में 7.57 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Tags:    

Similar News