Tesla Robotaxi Cars: बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ेंगी अब कारें, 8 अगस्त को लॉन्च की संभावना

Tesla Robotaxi Cars: मस्क द्वारा रोबोटैक्सी के लॉन्च को लेकर की गई इस घोषणा के चलते कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया है।आइए जानते हैं विस्तार से;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2024-04-08 14:48 IST

Tesla Robotaxi Cars( Photo: Social media)

Tesla Robotaxi Cars: तेजी से तरक्की करते तकनीकी विकास के साथ बड़े ही अविश्वसनीय से लगने वाले उत्पाद अब हमारी दैनिक जीवन का हिस्सा बनते जा रहें हैं। आजकल ऑटो सेक्टर में भी आए दिन ऐसी कई तकनीकों को वाहनों में शामिल किया जाना जारी है। जिसमें एक ऐसी तकनीक को इजाद किया गया है, जिसकी मदद से कार बिना स्टीयरिंग व्हील और बिना ड्राइवर के आराम से सड़कों पर फर्राटा भरती हुई नजर आएंगी। इस कड़ी में अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के अनुसार टेस्ला कंपनी जल्द ही रोबोटैक्सी को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि रोबोटैक्सी के लॉन्च को लेकर मस्क इससे पहले भी इस बात की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन इस अनोखी कार को बाजार में आने में लग रहे लंबे समय के कारण कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं थीं। एक मीडिया रिपोर्ट ने ये भी दावा भी किया गया था कि टेस्ला ने ऐसी किसी भी कार को बनाने की अपनी योजना को खारिज कर दिया है। लेकिन हाल ही मेंमस्क ने इस खास कार के लॉन्च की तारीख के साथ इसे पेश करने का दावा किया है। जिसके अनुसार रोबोटैक्सी को इसी साल 2024 में 8 अगस्त को पेश किया जा सकता है। मस्क द्वारा रोबोटैक्सी के लॉन्च को लेकर की गई इस घोषणा के चलते कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया है। आइए जानते हैं टेस्ला की रोबोटैक्सी कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

टेस्ला के लिए संभावित गेम चेंजर साबित होंगी रोबोटैक्सी

टेस्ला का दावा है कि उसकी ऑटोनोमस कारें 11 साल और करीब 16 लाख किलोमीटर चलने की क्षमता से लैस हैं। मस्क रोबोटैक्सी कारों को टेस्ला के लिए संभावित गेम चेंजर बताते रहे हैं। लेकिन दावे के विपरित एक लंबी अवधि के बाद भी इस कार को न पेश करने पर मस्क की इस योजना पर लोगों ने विपरित प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एलन मस्क ने भी इन्हें स्वीकारते हुए कहा कि, वो इस काम को करके ही मानेंगे। टेस्ला कंपनी ने भी अप्रैल, 2019 में ही इस बात की पुष्टि की थी कि, वह 2020 तक रोबोटैक्सी को सड़कों पर उतार देगी।


रोबोटैक्सी कार फीचर्स

टेस्ला कम्पनी की बेहद एडवांस कार रोबोटैक्सी में शामिल खूबियों की बात करें तोटेस्ला के पास सेल्फ-ड्राइविंग कारें हैं, लेकिन उनमें भी कई मामलों में ड्राइवर की आवश्यकता होती है। वहीं अब मस्क की कंपनी टेस्ला ऐसी ऑटोनोमस कार पर काम कर रही है, जो पूरी तरह सेल्फ-ड्राइविंग होगी। जिसमें न तो स्टीयरिंग व्हील है और न ही कोई पैडल उपलब्ध होगा। टेस्ला के ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मॉडल 3 के साथ ग्राहक रोबोटैक्सी तकनीक को हासिल करने के लिए टोकन मनी देकर या सब्सक्रिप्शन के आधार पर एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैं। रोबोटैक्सी कारों को लेकर कंपनी इनके ग्राहकों को ये भी सुविधा प्रदान करेगी कि, अगर कोई रोबोटैक्सी कारमालिक इन कार को उपयोग में नहीं ला रहा है तो, वो इसे रेंट पर टेस्ला को देकर अच्छी खांसी कमाई का भी लाभ उठा सकेंगे।

Tags:    

Similar News