Harley Davidson X440: 15 अगस्त तक हार्ले डेविडसन X440 के इस वेरिएंट पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, कीमत होगी इतनी

Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन का X440 मॉडल मिड-वेरिएंट है, जो मेटैलिक थिक रेड और मेटैलिक डार्क सिल्वर पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है।;

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-27 19:31 IST

Harley Davidson X440

Harley Davidson X440: भारतीय दो पहिया बाजार की लोकप्रिय बाईक हार्ले डेविडसन के X440 मॉडल पर कंपनी इंडिपेंडेंस डे डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। सीमित समय के लिए मिल रही इस छूट का लाभ उठाते हुए ग्राहक इस मोटरसाइकिल के विविड वेरिएंट पर 15 अगस्त तक 15,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस बाइक में खास शामिल फीचर्स में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील और 3.5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसी सुविधाएं हैं। हार्ले डेविडसन का X440 मॉडल मिड-वेरिएंट है, जो मेटैलिक थिक रेड और मेटैलिक डार्क सिल्वर पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध है।

हार्ले डेविडसन X440 फीचर

हार्ले डेविडसन X440 बाइक एक ऑफसेट कंसोल, बॉक्सी फ्यूल टैंक और चंकी ग्रैब रेल्स, लंबे टेल सेक्शन, गोल हेडलैंप जैसी डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है। यह फुल-LED लाइटिंग, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन और एक USB चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ नियो-रेट्रो लुक में पेश की गई है। इसका डिजाइन पुराने जमाने की हार्ले डेविडसन की XR1200 से प्रेरित है। हार्ले डेविडसन X440 को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील मिलते हैं।


हार्ले डेविडसन X440 बाईक इंजन

हार्ले डेविडसन X440 में सस्पेंशन के लिए आगे KYB USD फोर्क्स और पीछे ड्यूल-शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है साथ ही ABS के साथ ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक, ड्यूल-चैनल की सुविधा मिलती है। इस बाईक में पावर देने के लिए 440cc, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 27bhp की पावर और 38Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


हार्ले डेविडसन कीमत

हार्ले डेविडसन विविड वेरिएंट को कंपनी ने 2.6 लाख एक्स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उतारा है, लेकिन वहीं इंडिपेंडेंस डिस्काउंट ऑफर के तहत आप इस वेरिएंट को सीमित अवधि के लिए 2.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर हासिल कर सकते हैं।यह हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को टक्कर देती है।



Tags:    

Similar News