Hero Destini 125 Prime: 9000 रुपये देकर घर लाएं बिलकुल नया स्कूटर, शानदार माइलेज के साथ सस्ती कीमत पर मिलते हैं ये स्कूटर
Hero Destini 125 Prime: कंपनी ने अपने 125 सीसी स्कूटर डेस्टिनी प्राइम पर डाउन पेमेंट का ऑफर दे दिया, इस स्कूटर की कीमत 81,599रुपये से शुरू होती है लेकिन ऑफर के तहत खरीदना काफी आसान हो गया है।;
Hero Destini 125 Prime: माध्यम श्रेणी वर्ग के लिए एक लाख रुपये का स्कूटर खरीदना बेहद कठिन होता है पर हीरो कंपनी ने इसे आसान बनाने का काम किया है। कोई ग्राहक सिर्फ 9000 रुपये देकर इस स्कूटर पर सवारी कर सकता है। हीरो का नया डेस्टनी 125 प्राइम अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से ग्राहकों को अब पसंद आने लगा है। इस स्कूटर की कीमत 81,599 रुपये से शुरू होती है। जुलाई के महीने में इस स्कूटर पर कंपनी ने काफी बढ़िया ऑफर पेश किया है। बाकी रकम को आसान ईएमआई में चुका सकते हैं। कंपनी ने अपने 125 सीसी स्कूटर डेस्टिनी प्राइम पर बेस्ट डाउन पेमेंट का ऑफर दे दिया । इस स्कूटर की कीमत 81,599 रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब ऑफर के तहत स्कूटर को खरीदना काफी आसान हो गया है। डेस्टनी 125 प्राइम का सीधा मुकाबला टीवीएस जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस125 से होगा।
डेस्टनी 125 प्राइम फीचर्स
डेस्टनी 125 प्राइम का डिजाइन सिंपल है जो फैमिली क्लास को आकर्षित करता है। इसकी सॉफ्ट और लंबी सीट लंबे सफ़र पर थकने नहीं देती।इतना ही नहीं इस स्कूटर में कई अच्छे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, लंबी चौड़ी सीट, बॉडी कलर मिरर और बूट में लैंप की सुविधा मिलती है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह स्कूटर डेली यूज़ के लिए बेस्ट है।
डेस्टनी 125 प्राइम इंजन
पावर और परफॉरमेंस के लिए डेस्टनी 125 प्राइम में 124.6 सीसी का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इंजन लगा है जो 9 बीपीएच की पावर और 10.36 एनएम का पीक टॉर्क देता है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर में यह स्कूटर 56 किलोमीटर की दूरी तय करता है। कंपनी ने इस स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया है ताकि यह हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन कर सके। ब्रेकिंग के लिहाज से भी यह एक बढ़िया स्कूटर है और निराश होने का मौका नहीं देता।
टीवीएस जुपिटर फीचर्स
बात जुपिटर की जाए तो इसमें 124.8सीसीका इंजन दिया है, जो एक सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन है और यह इंजन 8.15 ps की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस कर सकता है. की 10.15 न्यूटन मीटर की तोड़ भी प्रोड्यूस कर सकता है जिस कारण इस स्कूटर की की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 86,405 रुपये से शुरू होती है।जुपिटर का डिजाइन आपको पसंद आएगा। यह अपने सेगमेंट का सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है। इसकी सीट के नीचे 32 लीटर का स्पेस मिल जाता है जहां आप 2 फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। टीवीएस जुपिटर 125 का मुकाबला हीरो के डेस्टनी 125 प्राइम से है।
हीरो डेस्टनी 125 फीचर्स
हीरो के डेस्टनी 125 प्राइम अपने ही सेगमेंट के सुजिकी एक्सेस 125 स्कूटर को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। पावर तो इसमें बढ़िया मिलती ही है साथ ही माइलेज के मामले में भी यह बढ़िया स्कूटर है। सामान रखने के लिए इसमें आपको काफी अच्छा स्पेस भी मिल जाता है।खास बात यह है कि 125सीसी स्कूटर सेगमेंट में एक्सेस की भी खूब बिक्री होती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो इसमें 125 सीसी का इंजन दिया है। जो 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क देता है साथ ही 7000 rpm की अधिकतम पावर देता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5 लीटर है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है। ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। डेस्टनी 125 प्राइम का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे दमदार स्कूटर्स से है।