Hero Xtreme 250R Bike Price: हीरो ने पेश की स्टाइलिश और पावरफुल बाइक, जानें कीमत और Review
Hero Xtreme 250R Bike Price and Features: अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हीरो ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले बाइक Hero Xtreme 250R को मार्केट में उतारा है।;
Hero Xtreme 250R Bike Price and Features: अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। हीरो ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले बाइक Hero Xtreme 250R को मार्केट में उतारा है। इस बाइक का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर N250 और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइक्स से होगा। Hero Xtreme 250R के फीचर्स तगड़े हैं। इस बाइक को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hero Xtreme 250R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Hero Xtreme 250R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से (Hero Xtreme 250R Features, Review, Specifications And Price):
Hero Xtreme 250R की कीमत (Hero Xtreme 250R Price in India) 1 लाख 80 हजार रुपए की एक्स-शोरूम है। Hero Xtreme 250R का डिजाइन बेहद आकर्षक और स्पोर्टी है, जिसमें लो-स्लंग हेडलाइट्स और शार्प फ्यूल टैंक जैसे शानदार लुक के साथ मार्केट में उतारा है। Hero Xtreme 250R बाइक को कंपनी ने ब्लैक और रेड कलर में शोकेस किया गया है। इस बाइक में ब्रेकिंग की सुविधा दोनों साइड पर ByBre कैलिपर्स के साथ सिंगल पेटल-टाइप डिस्क द्वारा मिलती है।
Hero Xtreme 250R बाइक में 250cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, चार-वॉल्व इंजन दिया गया है। Hero Xtreme 250R इंजन 30बीएचपी की पावर और 25Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मददगार है। ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जो सिर्फ 3.25 सेकंड में ही 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। हीरो एक्सट्रीम 250R बाइक में 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बेहतर सुरक्षा के लिए इस बाइक में डुअल-चैनल ABS और 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं। हीरो एक्सट्रीम 250R का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N250 और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइक्स से होगा। इस बाइक से सभी फीचर्स जबरदस्त हैं।