Maruti Car Holi Offers 2024: होली पर मारुति के इस गाड़ी पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Car Holi Offers 2024: मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए होली के मौके पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है। कंपनी मारुति ग्रैंड विटारा पर करीब 1 लाख रुपये से अधिक की छूट दे रही है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-18 11:11 IST

Maruti Suzuki Car Holi Offers 2024: होली के मौके पर कार कंपनियां अपने ग्राहकों को बड़े डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है। जिसका लाभ उठाकर ग्राहक बेहद सस्ते दामों में गाड़ियां खरीद सकते हैं। मारुति भी अपने ग्राहकों के लिए होली के मौके पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है। ऐसे में अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास ये एक अच्छा मौका है। दरअसल कार कंपनियां अपने मॉडलों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। मारुति (Maruti Suzuki) अपने ग्रैंड विटारा पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दे रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं मारुति की ओर से मिल रहे इस डिस्काउंट के बारे में:

मारुति ग्रैंड विटारा पर मिल रहा बड़ा ऑफर

अगर आप होली के मौके पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को अपनी इस लिस्ट में शामिल करना चाहिए। कंपनी इस गाड़ी पर बड़ा ऑफर दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप मारुति ग्रैंड विटारा को अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी मारुति ग्रैंड विटारा पर करीब 1 लाख रुपये से अधिक की छूट दे रही है। आपको बता दें कि, ये कार भद्रतीय बाजार में छह वेरिएंट में उपलब्ध है। दरअसल कंपनी की ओर से दी जा रही इस बंपर डिस्काउंट का फायदा आप 31 मार्च 2024 तक उठा सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को इस पर कोई छूट नहीं मिलेगा।

बता दें मारुति ग्रैंड विटारा पर 1.02 लाख का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति ग्रैंड विटारा भारतीय बाजार में कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है, इनमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट शामिल हैं। ये सभी फाइव सीटर कार है। ऐसे में होली कार ऑफर के तहत इस कार पर करीब 1.02 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं एक्स-शोरूम में इसके बेस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 10.80 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट का दाम 20.09 लाख रुपये है। 


आपको बता दें कि, मारुति ग्रैंड विटारा नौ कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, इनमें नेक्सा ब्लू, ओप्युलेन्ट रेड, चेस्टनट ब्राउन, ग्रेंडियोर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ओप्युलेन्ट रेड एक्सटीरियर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ, आर्कटिक एक्सटीरियर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर एक्सटीरियर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ शामिल हैं। इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (103पीएस), 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड (116पीएस) और 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (87.83पीएस/121.5एनएम) शामिल है।

Tags:    

Similar News