Honda Amaze vs New Maruti Suzuki Dzire: दोनों में से कौन है बेहतर
Honda Amaze vs New Maruti Suzuki Dzire: हाल ही में मार्केट में Honda Amaze लॉन्च हुई है, जिसकी फीचर्स की तुलना New Maruti Suzuki Dzire से हो रही है।
Honda Amaze vs New Maruti Suzuki Dzire: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में मार्केट में Honda Amaze लॉन्च हुई है, जिसकी फीचर्स की तुलना New Maruti Suzuki Dzire से हो रही है। ये दोनों ही गाड़ी अपने तगड़े फीचर्स को लेकर ट्रेंड में है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Honda Amaze vs New Maruti Suzuki Dzire में से कौन सा फोन है बेहतर:
Honda Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Honda Amaze Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो Honda Amaze कार पिछले जनरेशन मॉडल की तुलना में और ज्यादा चौड़ी हो गई है। होंडा अमेज में टॉप क्लास 416 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में मदद करता है। होंडा अमेज के इंटीरियर में भी काफी बड़ा अपडेट हुआ है। इस कार में 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। ये गाड़ी 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ आता है। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है। Honda Amaze के ऑटोमैटिक सीवीटी वेरिएंट की कीमत 9.19 लाख रुपए से शुरू होती है। इस गाड़ी के टॉप-एंड अमेज की कीमत 10.89 लाख रुपए है। इस कार की कीमत करीब 7 लाख 99 हजार 900 रुपये एक्स-शोरूम है।
नई मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Maruti Suzuki Dzire Features, Specifications, Price And Review):
नई मारुति सुजुकी डिजायर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Maruti Suzuki Dzire Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो नई मारुति सुजुकी डिजायर में सनरूफ फीचर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह में एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल हुआ है। इस गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स फीचर्स मिलते हैं। इस कार की शेप पहले से बहुत ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर हैं। ये गाड़ी 9-इंच का टचस्क्रीन को सपोर्ट करता है। इस गाड़ी के स्टीयरिंग का डिजाइन भी काफी बेहतरीन है। डैशबोर्ड डिजाइन के गाड़ी को काफी क्लीन और सिंपल रखा गया है। इस गाड़ी के स्टोरेज भी बेहतरीन है। इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स मिलते हैं। नई मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 लाख 79 हजार रुपए से शुरू होती है। वहीं इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 10 लाख 14 हजार रुपए है। नई मारुति सुजुकी डिजायर कुल 4 वेरिएंट ऑप्शन में आता है।