Honda Bikes Offers: इस नवरात्रि में खरीदें सस्ते दामों में होंडा की बाइकें, कंपनी दे रही सुपर 6 ऑफर
Honda Bikes Offers : बाजार में इस वक्त होंड़ा की सामान्य बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक आ रही हैं।;
Honda Bikes Offers: टू-व्हीलर बाइक लोगों के आने-जाने के लिए सबसे सस्ता और सरल साधन है। कार की तुलना में बाइक को शहर में भीड़-भाड़ होने पर या फिर गली मोहल्लों की गलियों से निकालकर जा सकते हैं। इस वजह से लोगों के बीच बाइक की मांग काफी अधिक हो गई है। आज कल लोग आफिस जाने से लेकर घर का काम पूरा करने के लिए बाइक का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई बाइक लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसको इस त्योहारी सीजन में पूरा कर सकते हैं। टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा इस फेस्टिव सीजन में ग्राहके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। ऐसे में अगर आप बाइक लेने जा रहे हैं तो होंडा की बाइक भी देख सकते हैं। शायद आपको इन ऑफर के चलते बाइक किफायती दामों में मिल जाए।
बाजार में होंडा की कई रेंज
बाजार में इस वक्त होंड़ा की सामान्य बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक आ रही हैं। इन कंपनी की बाइकों के न्यूनतम एवज की बात करें तो 35 किलो मीटर तक मिल रहा है. जबकि अधिकतम एवज 70 से 75 किलो मीटर तक देने का दावा है। इसको देखते हुए आपके आप दोनों ऑप्शन है कि आप होंडा की किसी भी बाइक के साथ जा सकते हैं। होंडा फेस्टिव सीजन पर नवरात्रि पर बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कई ऑफर से लेकर आई है, जिसके माध्यम से लोग सस्ते दामों में बाइक अपने घर ला सकते हैं।
नवरात्रि में मिल रहे हैं ये ऑफर
होंडा की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नवरात्रि 2023 पर कंपनी सुपर 6 ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत होंडा की कोई भी बाइक जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले सकते हैं। 6.99 फीसदी की ब्याज पर लोन पर बाइक दे रही है। EMI नो कॉस्ट रखा है। इसके अलावा 5000 हजार रुपये ऊपर पर 10 फीसदी का कैशबैक का ऑफर प्रदान कर रही है। वहीं, साइन 100 खरीदने पर 100 पर 100 का ऑफर प्रदान रही है। कंपनी यह ऑफर अपने बाजार में मौजूद सारे प्रोडक्ट पर दे रही है। फिर चाहे वह स्कूटी हो या फिर बाइक हो।
होंडा की बाइक रेंज
भारतीय बाजार में होंडा बाइक की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह सारी बाइकें यूपी से लेकर देशभर में मौजूद हैं। आइये आपको बता दें कि मार्केट में आ रही हैं बाइकों के बारे में
होंड़ा एसपी 125
इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 99, 977 रुपये है। इसमें डिश की प्राइस 1.04 लाख रुपए और स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 1.05 लाख रुपये है। इसका माइलेज 65kmph का है।
Honda Shine
मार्केट में साइन की कई रेंज मौजूद हैं। हर रेंज की अलग अलग कीतम है। साइन 100 सीसी और 125 सीसी में आती है। Honda Shine Drum की कीमत 78,687 रुपए, Honda Shine Drum OBD2 की कीमत 78,800 रुपये, Honda Shine Disc की कीमत 82,687 रुपये, Honda Shine Disc OBD2 की कीमत 83,800 रुपये है, जो इसकी एक्सशोरुम कीतम है। साइन 100 सीसी का माइलेज 70 kmph का है, जबकि 125 का माइलेज 65kmph kmph का है।
Honda Unicorn
इस बाइक कीमत 1.10 रुपये है। इसमें 162cc का इंजन लगा हुआ है। इसका माइलेज 60kmph का है।
Honda Hornet 2.0
इसकी की कीतम 1.40 लाख रुपये है। इसमें 184.4cc का इंजन लगा हुआ है और इसका माइलेज 57.35 किलोमीटर प्रतिघंटा का है।
Honda SP160
SP160 की कीतम 1.22 लाख रुपये है। इस बाइक में 162.71 सीसी का इंजन लगा हुआ है। इसका एवज 35 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटा बताया गया है।
Honda CB300R
इसकी बाजार में कीमत 2.77 लाख रुपये है। यह 286.01सीसी में आती है। इसका एवज 30 किलोमीटर बताया गया है।
Honda Livo
इसकी बाइक कीमत 82,500 रुपये है। यह 60 का माइलेज देती है। इसमें 109.51 सीसी का इंजन लगा हुआ है।
Honda CD 110 Dream
यह होंडा का सबसे बिकने वाले बाइक है। इसकी कीमत 73,100 रुपये है। और माइलेज 65 किलोमीटर का है। इसमें 109.51सीसी का इंजन लगा हुआ है।
होंडा की अन्य बाइकें
Honda CB350RS की कीमत 2.19 लाख रुपये, Honda XBlade की कीमत 1.21 लाख रुपये और Honda CB200X कीमत 1.47 लाख रुपये है। इन बाइक में 184 सीसी लेकर 348 सीसी तक इंजन लगा हुआ है। एवज की बात करें तो 35 से 40 के बीच का है। यह सभी बाइकें स्पोर्ट्स एडिशन में आती हैं।