Honda Cars Discount Offer: होंडा ने दीपावली के मौके पर पेस किया शानदार डिस्काउंट ऑफर, बढ़ी होंडा कारों की बिक्री, ये मिल रहा फायदा
Honda Cars Discount Offer: होंडा द्वारा साझा की गई सेल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने कुल घरेलू और निर्यात दोनों ही बाजार में कुल 13,083 गाड़ियों की बिक्री का एक बड़ा आंकड़ा पार किया है।;
Honda Cars Discount Offer: जापानी ऑटोमेकर कम्पनी होंडा ने दिवाली के अवसर पर अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफर प्लान पेश किया है। वहीं त्योहारी की रौनकों के साथ होंडा कार निर्माता की कारों की डिमांड थमने का नाम ही नहीं ले रही है। यही वजह है कि होंडा कम्पनी फोर व्हीलर सेगमेंट में सबसे अच्छा मुनाफा कमा रहीं है। होंडा कम्पनी की कारों की कुल बिक्री घरेलू बाजार में 9,400 यूनिट रही है, जबकि 3,683 यूनिट का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात किया गया है।
होंडा द्वारा साझा की गई सेल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने कुल घरेलू और निर्यात दोनों ही बाजार में कुल 13,083 गाड़ियों की बिक्री का एक बड़ा आंकड़ा पार किया है। अगर पिछले साल की रिपोर्ट पर नजर डालें तो अक्टूबर में इस कम्पनी ने कुल 11,221 यूनिट की बिक्री की थी। अगर दोनों वर्ष के बिक्री आंकड़ों की तुलना करें तो वर्ष करीब 15 प्रतिशत बिक्री में इज़ाफ़ा हुआ हैं।
आइए जानते हैं होंडा कम्पनी द्वारा अपनी मोस्ट पॉपुलर मॉडल पर पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से-
होंडा सिटी पर मिल रही अधिकतम छूट
दीपावली के मौके पर होंडा कम्पनी द्वारा पेश किए जा रहे इस महीने डिस्काउंट ऑफर के तहत कंपनी की मोस्ट पॉपुलर कार होंडा सिटी पर अधिकतम डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी कुल ₹ 88,641 की एक बड़ी राशि के तौर पर बचत का सुनहरा मौका पेश किया गया है। जिसके तहत 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
इसी के साथ इसमें 25,000 रुपये नकद छूट, 26,947 रुपये की फ्री एक्सेसरीज, 13,651 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस कम्पनी दे रही है।
होंडा अमेज पर मिल रही इतनी छूट
फेस्टीविटी के रंग में तड़का लगाते हुए होंडा कम्पनी अपनी लोकप्रिय कार अमेज की खरीद पर नवंबर महीने में ऑफर के तहत कुल 67,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं।
ऑफर में 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये तक की स्पेशल कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। वहीं इसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 30,245 रुपये की फ्री एक्सेसरीज, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का भी लाभ का अवसर दिया जा रहा है।