Honda NX500 Bike: होंडा NX500 एडवेंचर बाइक की भारत में डिलीवरी शुरू, जानिए क्या है इसमें खास
Honda NX500 2024 Bike Dilivery: होंडा NX500 बाईक में शामिल फीचर्स की बात करें तो इसमें खास खूबियों के तौर पर एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को कम्पनी ने शामिल किया है।;
Honda NX500 2024 Bike Dilivery: भारतीय दो पहिया मार्केट में लॉन्च हो चुकी होंडा की NX500 एडवेंचर बाइक की डिलिवरी का इसके ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार था। वहीं अब कम्पनी ने एक लंबे अंतराल के बाद अपनी इस बाईक की डिलीवरी शुरू कर दी है। मिली जानकारियों के आधार पर कम्पनी इस नए मॉडल की बिक्री होंडा की बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से कर रही है। होंडा कंपनी ने अपनी लाइनअप में इस न्यू बाईक को पहले से बिक्री की जा रही बाईक होंडा CB500X की जगह रिप्लेस किया है। लेकिन फीचर्स के मामले में न्यू बाईक CB500X की तुलना कई गुना ज्यादा सुविधाजनक साबित होती है। आइए जानते हैं अपकमिंग होंडा NX500 बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में-
होंडा NX500 बाईक के फीचर्स (Honda NX500 2024 Bike Features)
होंडा NX500 बाईक में शामिल फीचर्स की बात करें तो इसमें खास खूबियों के तौर पर एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को कम्पनी ने शामिल किया है। इस सिस्टम का होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल नाम दिया गया है। इसी के साथ इस बाईक को स्टील डायमंड-ट्यूब मेनफ्रेम पर निर्मित किया गया है। जिसमें ऑल-LED लाइटिंग और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसी कई खूबियां मौजूद हैं। खास सुविधा की बात करें तो होंडा NX500 में म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे अत्याधुनिक फीचर्स मिलते हैं। बाइक में कस्टमाइजेबल 5-इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन के साथ ही होंडा रोडसिंक जैसे तकनीकी अपडेट्स मिलते हैं जो फीचर्स जो iOS के साथ एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध है। होंडा NX500 को 3 पेंट स्कीम- ग्रांड प्रिक्स रेड, पर्ल होराइजन व्हाइट और गनपाउडर ब्लैक जैसे आकर्षक रंगों के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है।
होंडा NX500 बाईक पॉवर इंजन (Honda NX500 2024 Bike Engine)
होंडा NX500 बाईक में शामिल पॉवर इंजन की बात करें तो इसमें 4-स्ट्रोक, ट्विन-पैरेलल DOHC, 471cc लिक्विड-कूल्ड इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 46.5bhp की पॉवर और 43Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। बाइक में सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और इसके बैक साइड में 5-स्टेज प्रीलोड एडजस्टर के साथ एक प्रो-लिंक मोनोशॉक यूनिट उपलब्ध मिलती है। इसी के साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर होंडा की न्यू बाईक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ सामने ड्यूल-डिस्क और पीछे सिंगल-डिस्क जैसे बेहद खास सुरक्षा प्रदान करने वाले फीचर्स इसमें शामिल किए गए हैं। जो राइडर को अचानक ब्रेक लगाने पर बाईक को स्किड होने से बचाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
होंडा NX500 बाईक की कीमत (Honda NX500 2024 Bike Price)
होंडा NX500 बाइक की कीमत की बात करें तो कम्पनी द्वार इस बाईक की कीमत ₹5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। लांच होने के बाद यह बाईक कावासाकी वर्सेस 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी।