Hyundai Alcazar Discount 2024: हुंडई अल्काजार से लेकर कंपनी के दूसरे वाहनों को खरीदने का शानदार मौका
Hyundai Alcazar Discount 2024: यह छूट ऑफर क्रेटा, क्रेटा N-लाइन और आयोनिक-5 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स पर लागू है।
Hyundai Alcazar Discount 2024: त्योहारी सीजन के करीब आते ही हुंडई मोटर्स अपने वाहनों की बिक्री में तेजी लाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने इस ऑफर के तहत अपनी अपकमिंग कार हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इसी महीने की 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रही इस कार के मौजूदा मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को 90,000 रुपये तक का बचत का लाभ मिल रहा है।इसके अतिरिक्त इस कंपनी के दूसरे चुनिंदा वाहनों की खरीद पर नकद छूट, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट बोनस का हैं। यह छूट ऑफर क्रेटा, क्रेटा N-लाइन और आयोनिक-5 को छोड़कर बाकी सभी मॉडल्स पर लागू है।
हुंडई i20 पर हो रही इतनी बचत
त्योहारी सीजन पर कंपनी द्वारा ऑफर की जा रही छूट के चलते हुंडई i20 के मैनुअल वेरिएंट पर कंपनी 50,000 रुपये और CVT मॉडल पर कुल 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जबकि i20 N-लाइन पर 35,000 रुपये की छूट मिलेगी।ग्रैंड i10 निओस के CNG और पेट्रोल-MT वेरिएंट पर 53,000 रुपये और पेट्रोल-AMT पर 43,000 रुपये की छूट मिलेगी। ऑरा CNG को 48,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट पर 28,000 रुपये की छूट मिल रही है।हुंडई एक्सटर के EX और EX(O) वेरिएंट के अलावा अन्य सभी ट्रिम पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है।
हुंडई टक्सन होगी इतनी बचत
सितंबर में हुंडई वेन्यू के 1.2-लीटर पेट्रोल MT वाले S वेरिएंट पर 60,000 रुपये और अन्य वेरिएंट पर 50,000 रुपये की बचत का लाभ मिल रहा है।वहीं इसके 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल MT पर 60,000 रुपये, DCT वेरिएंट 55,000 रुपये और वेन्य N-लाइन पर 55,000 रुपये का लाभ मिलेगा।दूसरी तरफ हुंडई वरना के सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। वहीं इसके टक्सन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर क्रमशः 25,000 रुपये और 50,000 रुपये की छूट पा सकते हैं।