Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: किस कार को खरीदना है फायदे का डील

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Hyundai Alcazar और MG Hector Plus इस लिस्ट में शामिल है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-23 07:30 IST

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus (Credit: Social Media)

Hyundai Alcazar vs MG Hector Plus: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Hyundai Alcazar और MG Hector Plus इस लिस्ट में शामिल है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai Alcazar और MG Hector Plus में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:

Hyundai Alcazar के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Hyundai Alcazar Features, Review, Specifications And Price):

Hyundai Alcazar की कीमत 14.99 लाख रुपए से शुरू होकर 21.55 लाख रुपए के बीच है। Hyundai Alcazar एक एसयूवी लुक वाली MPV गाड़ी है, जिसका डिजाइन ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश के साथ आता है। इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में Hyundai Alcazar को दो इंजन विकल्पों के साथ लाया गया है। इस गाड़ी का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160PS की पावर जनरेट करता है। ये गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल, ऑटोमैटिक, और DCT (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) ऑप्शन दिया गया है।


MG Hector Plus के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (MG Hector Plus Features, Review, Specifications And Price):

MG Hector Plus की कीमत (MG Hector Plus Price in India) 17 लाख रुपए से शुरू होकर 22.83 लाख रुपए तक है। MG Hector Plus में दो इंजन विकल्प मिल जाते हैं। इस गाड़ी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143PS की पावर देता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है। इस गाड़ी का 2.0 लीटर डीजल इंजन 170PS है, जो इसे ज्यादा पावरफुल बनाता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। हेक्टर प्लस में पैनोरमिक सनरूफ, 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर के अलावा 8-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड टेलगेट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलता है।   

Tags:    

Similar News