Hyundai Creta EV: हुंडई ने पेश की 'क्रेटा इलेक्ट्रिक', जानें Review और कीमत

Hyundai Creta EV Price Features: हुंडई ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले EV गाड़ी Hyundai Creta EV को पेश कर दिया है। इस गाड़ी को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ उतारा है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-04 12:33 IST

Hyundai Creta EV (Credit: Social Media)

Hyundai Creta EV Price Features: हुंडई ने अपने बेहतरीन फीचर्स वाले EV गाड़ी Hyundai Creta EV को पेश कर दिया है। Hyundai Creta EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (42kWh और 51.4kWh ) ऑप्शन के साथ उतारा है। इस कार की कीमत के बारे में जानकारी 17 जनवरी को मिलेगी क्योंकि इसका खुलासा भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा। Hyundai Creta EV के फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai Creta EV के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से:

Hyundai Creta EV के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत (Hyundai Creta EV Features, Specifications And Price):

Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक का इंतज़ार काफी समय से ग्राहकों को था और पिछले कुछ दिनों से कंपनी इसके टीजर भी जारी कर रही थी। लेकिन अब कंपनी ने इसके आधिकारिक तस्वीरों के साथ डिटेल्स को शेयर किया है। नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बिक्री के लिए लॉन्च कर दी जाएगी। 


Hyundai Creta EV कार के अंदर की ओर क्रेटा इलेक्ट्रिक में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिक से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इस गाड़ी में नया फ्लोटिंग सेंटर कंसोल डिज़ाइन दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ के साथ व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, 360-डिग्री कैमरा के अलावा ADAS सूट और हुंडई का डिजिटल की (Key) फीचर दिया है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का बाजार में सीधा मुकाबला मारुति की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara, महिंद्रा बीई 6 और टाटा कर्व ईवी जैसी कारों से होगी। कंपनी जल्द ही इसके कीमत की भी खुलासा करने वाली है। हुंडई का दावा है कि ये गाड़ी सिर्फ 58 मिनट (डीसी चार्जिंग) में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी और 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज होगी। 

Tags:    

Similar News