Hyundai : हुंडई ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दर्ज की 8 फीसदी की बढ़त, अब तक की सबसे ज्याद सालाना बिक्री
Hyundai : ये रिकॉर्ड कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा सफलता अर्जित करने वाला माना जा रहा है।आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से;
Hyundai : भारतीय ऑटोमार्केट में कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करती है। ग्राहकों द्वारा इस कंपनी के वाहनों को इसकी खूबियों के चलते खासा पसंद किया जस्ता है। यही वजह है कि कम्पनी ने इस वर्ष भी अपने वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री कर सफलता हासिल की है। हाल ही में इस कंपनी ने मार्च महीने की समाप्ति के साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 से जुड़ी बिक्री रिपोर्ट को जारी किया है। जिसके अनुसार कोरियाई कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में भारतीय बाजार में 6.14 लाख कारें बेची हैं, जो वित्त वर्ष 2023 की 5.67 लाख की तुलना में 8.3 प्रतिशत ज्यादा हैं।सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस दौरान 8 फीसदी की बढ़त के साथ कुल (घरेलू और निर्यात) 7.77 लाख यूनिट्स की सफलतापूर्वक बिक्री की है। ये रिकॉर्ड कंपनी का अब तक का सबसे ज्यादा सफलता अर्जित करने वाला माना जा रहा है।आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से
जनवरी और फरवरी माह की कंपनी सेल्स रिपोर्ट
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई द्वारा जारी की गई जनवरी और फरवरी माह की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में जनवरी माह में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। इस माह में कंपनी ने कुल 57,115 यूनिट्स की बिक्री की थी।
ये रिकॉर्ड पिछले वर्ष 2023 जनवरी में बिक्री हुईं कुल
50,106 गाड़ियाें की तुलना में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे बढ़ा है। वहीं इस वर्ष 2024 फरवरी महीने में कंपनी ने कुल 50,201 यूनिट्स की बिक्री की है। इस आंकड़े को देखने तो 2023, फरवरी महीने में बिकीं कुल 47,001 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। वही बिक्री के साथ ही हुंडई कंपनी की कुल 10,300 गाड़ियों को फरवरी महीने में एक्सपोर्ट भी किया गया है। पूरे वित्त वर्ष 2024 के दौरान हुंडई गाड़ियों के निर्यात में कुल 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।2023 वित्त वर्ष में निर्यात हुई 1.53 लाख गाड़ियों की तुलना में इस वर्ष कुल 1.63 लाख गाड़ियों का निर्यात किया गया है।
मार्च महीने की कंपनी सेल्स रिपोर्ट
हुंडई मोटर्स की बीते माह मार्च के लिए पेश की गई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 के पिछले महीने के बिक्री आंकड़े देखें तो हुंडई ने कुल 65,601 यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। जो कि 2023 मार्च में बेची गईं हुंडई की कारों 61,500 यूनिट्स की तुलना में बढ़त हासिल करते हुए कुल 7 प्रतिशत अधिक है। हुंडई मोटर्स द्वारा ज़ारी की गई फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की मस्ती महीने में बिक्री हुईं कुल 61,500 यूनिट्स में 53,000 और 12,600 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं गाड़ियों की संख्या भी शामिल है।
ऐसा रहा कंपनी का मासिक बिक्री का ग्राफ
कोरियाई कंपनी की फरवरी में बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान भारतीय बाजार में 50,201 गाड़ियां बेचीं, जो 2023 के इसी महीने में बिकीं 47,001 की तुलना में सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत अधिक थीं।साथ ही कार निर्माता ने इस महीने 10,300 गाड़ियों का निर्यात किया। इससे पहले जनवरी में सर्वाधिक मासिक बिक्री हासिल करते हुए 57,115 गाड़ियां बेची थीं।यह जनवरी, 2023 में बिकीं 50,106 गाड़ियाें की तुलना में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक था।