नए अंदाज और फीचर्स से लैस है गन्ने से चलने वाली Innova Hycross Flexfuel

Innova Hycross Flexfuel: आप इनोवा Hycross का Flexfuel को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये कार कई तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-04-19 10:45 IST

Innova Hycross Flexfuel: अगर आप इनोवा का कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप इनोवा Hycross का Flexfuel को अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये कार कई तगड़े फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। 

बता दें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पीछले साल दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार के प्रोटोटाइप के तौर पर नई Toyota Innova Hycross को लॉन्च किया था। दरअसल इस कार को पूरी तरह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में ही डेवलप किया गया है। इस कार की खासियत ये है कि, ये कार 40% इथेनॉल और 60% इलेक्ट्रिक एनर्जी से चलती है। जानकारी के लिए बता दें कि, ये दुनिया की पहली इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल कार है, जो गन्ने के रस से चलती है। 


New Innova Hycross Flexfuel के फीचर्स (New Innova Hycross Flexfuel Features):

New Innova Hycross Flexfuel के फीचर्स की बात करें तो डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में, 'फ्लेक्स-fuel' स्टिकर के अलावा इनोवा हाइक्रॉस फ्लेक्स-फ्यूल प्रोटोटाइप का दरवाजों और बॉनेट पर लगे हैं। साथ ही इस पर 'पावर्ड बाय ईथेनॉल' स्टिकर है। इनोवा हाइक्रॉस फ्लेक्स-फ्यूल में चार सिलेंडर, पेट्रोल इंजन पॉवर है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें एक ई-सीवीटी गियरबॉक्स है। 

बता दें नई इनोवा कार 60 प्रतिशत इलेक्ट्रिफाइड एनर्जी से और 40 प्रतिशत बायो इथेनॉल से चलती है। फ्लेक्स फ्यूल के कारण कार के माइलेज में जो कमी आती है उसकी भरपाई की जा सकती है। पहले ये गाड़ी हाइब्रिड में आती थी लेकिन अब ये flexfuel के साथ आती है। इस गाड़ी की खासियत ये है कि, ये गन्ने के वेस्ट चीजों से चलती है। 

ये गाड़ी पूरी तरह से इनोवा हाइक्रॉस पर ही आधारित है और इसके डिजाइन में भी कुछ खास बदलाव नहीं है। इस यूनिट पर बॉनेट और साइड्स पर फ्लेक्स-फ्यूल स्टिकर होते हैं, और फ्यूल लिड पर 'पावर्ड बाय ईथेनॉल' स्टिकर नजर आता है। ध्यान दें कि, ये एक प्रोटोटाइप कार है, ना कि, प्रोडक्शन रेडी वर्जन है। 


Tags:    

Similar News