Jaguar Land Rover Camp: 4 से 9 दिसंबर के बीच जगुआर लैंड रोवर हॉलिडे सर्विस कैंप का आयोजन, जानिए क्या मिलेगा फायदा
Jaguar Land Rover Camp: इस कैंप में आपको इस ब्रांड से जुड़ी सारी एक्सेसरीज से लेकर यहां ब्रांडेड सामान के साथ वैल्यू एडेड सर्विसेज पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जाएगी।;
Jaguar Land Rover Camp: लैंड रोवर (JLR) जैसी सुपर लग्जीरियस कार के अगर आप मालिक हैं तो आपके लिए एक खुश खबरी है। दिग्गज कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने ग्राहकों के लिए हॉलिडे सर्विस कैंप की घोषणा की है। 4 से 9 दिसंबर के बीच संचालित किए जाने वाले सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर संपन्न होगा। इस कैंप में आपको इस ब्रांड से जुड़ी सारी एक्सेसरीज से लेकर यहां ब्रांडेड सामान के साथ वैल्यू एडेड सर्विसेज पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जाएगी। साथ ही नया चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। JLR कम्पनी द्वारा आयोजित इस कैंप में सर्विस कैंप के तहत, 32-पॉइंट इलेक्ट्रॉनिक वाहन चेकअप के अलावा ब्रेक, वाइपर, टायर और फ्लूड के साथ बैटरी की भी जांच की भी मुफ्त सुविधा दी जाएगी।
अप्रैल-सितंबर के बीच 2,356 यूनिट की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री की हासिल
JLR कंपनी ने अपनी सालाना बिक्री के आधार पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए करीब 105 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कुल 1,000 यूनिट बिक्री के साथ लैंड रोवर डिफेंडर कारों की डिमांड ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा रही है।
इसके साथ ही JLR कम्पनी के सेकंड हैंड कार मार्केट ने भी 83 फीसदी की वृद्धि हासिल की है।कंपनी ने बताया कि उसने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल-सितंबर के बीच 2,356 यूनिट की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री हासिल की है। यह इजाफा उसका वर्ष 2023 की सबसे सफलतम बिक्री रिकॉर्ड में शामिल हुआ है।
क्या कहते हैं JLR इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा?
सर्विस कैंप को लेकर JLR इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, कि ड्राइवर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राहकों को ड्राइविंग और वाहन रखरखाव के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस सर्विस कैंप का मेन मकसद ग्राहकों को बेस्ट लेवल की सुविधाएं और कंफर्ट प्रदान करना है।प्रबंध निदेशक ने इस बारे में कहा कि " आपकी विंटर हॉलीडे के दौरान घूमने के लिए आपकी कार का पूरी तरह से फिट रहना बेहद आवश्यक है। यही वजह है कि हमारे हॉलिडे सर्विस कैंप में अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी हॉलीडे ड्राइव को एंजॉय कर सकें।''