Kia Motors Discount Offers: 5वीं सालगिरह के अवसर पर किआ मोटर्स ने पेश किया खास डिस्काउंट ऑफर
Kia Motors Discount Offers: इस SUV को मिली सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जिस दिन इसकी बुकिंग शुरू की गई महज 24 घंटे में ही इसके 13,400 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था
Kia Motors Discount Offers: भारतीय बाजार में अपनी 5वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए सेल्टोस पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। जिसके तहत किआ सेल्टोस पर 60,000 रुपये तक के लाभ और 5 साल की वारंटी जैसे ऑफर्स को पेश किया गया है। किआ ने 2019 में सेल्टोस मिडसाइज SUV को भारतीय बाजार में उतारा था।
तब से लेकर अब तक इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है। इसे कंपनी ने अपने समय की सबसे एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी के तौर पर पेश किया था। वहीं अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को और भी आधुनिक बनाया गया है, साथ ही इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। बता दें, इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने पुरानी कार की अनुमानित कीमत पता लगाने के लिए ऑनलाइन सर्विस का भी आरंभ किया है। इस SUV को मिली सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, जिस दिन इसकी बुकिंग शुरू की गई महज 24 घंटे में ही इसके 13,400 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था।
सेल्टोस फेसलिफ्ट फीचर्स
ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा परीक्षण में किआ सेल्टोस एसयूवी को वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए कुल मिलाकर 3-स्टार रेटिंग मिली। रिपोर्ट में पाया गया कि कार चालक और सामने वाले यात्री दोनों के लिए पर्याप्त सिर और गर्दन की सुरक्षा प्रदान करती है।यह 3 ट्रिम्स- टेक लाइन, GT लाइन और X लाइन में कुल 10 वेरिएंट में उपलब्ध है।सेल्टॉस फेसलिफ्ट किआ के 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन फिलोसफी पर तैयार की गई है। नए सेल्टॉस के फ्रंट में नए डिजाइन का बड़ा ग्रिल, नए हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, नए टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ इत्यादि मिलते हैं। नई किआ सेल्टोस का रिडिजाइन किया हुआ बंपर, नई स्किड प्लेट और स्पोर्टी लुकिंग सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल इसे एक मस्कुलर और स्पोर्टियर रोड प्रेजन्स प्रदान करते है।इसमें बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं।बिल्कुल नया प्यूटर ऑलिव कलर का ऑप्शन नई सेल्टोस को पहले से भी अधिक सुंदर और आकर्षक लुक प्रदान करता है।
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट इंजन
किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल में नया मौजूदा इंजन के अलावा इसमें एक 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी शामिल है। ये इंजन 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है। इस सब इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स की सुविधा मिलती हैं। किआ सेल्टोस माइलेज की बात करें तो एआरएआई द्वारा दावा किया गया है की ये कार 17 से 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
किआ सेल्टोस कीमत
सेल्टॉस की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 19.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। आमतौर पर इस प्राइस रेंज में लोग मिड वेरिएंट को लेना ज्यादा पसंद करते हैं।