Kia Sonet vs Hyundai Amaze: फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर

Kia Sonet vs Hyundai Amaze: अगर आप नया कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। इस लिस्ट में Kia Sonet और Hyundai Amaze का नाम शामिल है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-02 08:23 IST

Kia Sonet vs Hyundai Amaze, Automobile, Automobile News, Kia Sonet Price, Hyundai Amaze Price 

Kia Sonet vs Hyundai Amaze: अगर आप नया कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। इस लिस्ट में Kia Sonet और Hyundai Amaze का नाम शामिल है। ये दोनों ही गाड़ी अपने तगड़े फीचर्स के कारण जानी जाती है। सभी फीचर्स बेहतरीन हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Kia Sonet vs Hyundai Amaze के फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर: 

Kia Sonet के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Kia Sonet Features, Specifications, Price And Review):

Kia Sonet के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Kia Sonet Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो किआ सोनेट में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25-इंच का डिजिटस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत करीब 15 लाख 75 हजार रुपए है। किआ सोनेट के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत करीब 8.98 लाख रुपए और टॉप मॉडल के लिए ऑन-रोड कीमत करीब 18.61 लाख रुपए है। किआ सोनेट में स्प्लिट हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएल, एलईडी टेललाइट्स के अलावा एलईडी फॉग लैंप, रियर स्पॉइलर, रियर स्किड प्लेट्स औऱ 16 इंच के अलॉय व्हील्स फीचर्स मिलते हैं। ये कार आठ मोनोटोन कलर पाउटर ओलीव, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, स्पार्किंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, औरेरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड इंपीरियल ब्लू और क्लीयर व्हाइट में लॉन्च हुई है। 


Hyundai Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Hyundai Amaze Features, Specifications, Price And Review):

Hyundai Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Hyundai Amaze Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो नई मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 लाख 79 हजार रुपए है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 10 लाख 14 हजार रुपए है। नई मारुति सुजुकी डिजायर को कुल 4 वेरिएंट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों जगह एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया गया है। इस गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार की शेप पहले से भी ज्यादा फ्लोइंग और बेहतर है। इस गाड़ी का 9-इंच का टचस्क्रीन काफी बड़ा दिया गया है और स्टीयरिंग का डिजाइन भी काफी अलग है। इस गाड़ी के डैशबोर्ड डिजाइन को क्लीन और सिंपल रखा गया है। स्टोरेज भी इस गाड़ी का काफी अच्छा है। इस कार में क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल के अलावा रियर AC वेंट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News