Kia Syros vs Maruti Suzuki Brezza: दोनों में से कौन सी गाड़ी है बेहतर
Kia Syros vs Maruti Suzuki Brezza: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। किआ इंडिया ने अपने व्हीकल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को पेश किया है।;
Kia Syros vs Maruti Suzuki Brezza: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। किआ इंडिया ने अपने व्हीकल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को पेश किया है। जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Maruti Suzuki Brezza से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Kia Syros vs Maruti Suzuki Brezza दोनों में से कौन सी गाड़ी है बेहतर:
Kia Syros के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Kia Syros Features, Specifications, Price And Review):
Kia Syros को कंपनी द्वारा काफी ज्यादा स्पेशियस बनाया गया है। इस गाड़ी में रिक्लाइनिंग रियर सीट के साथ इस एसयूवी का नाम ग्रीक आइलैंड के नाम पर रखा है। Kia Syros में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। ये गाड़ी इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए ओटीए अपडेट, इन-कार कनेक्टिविटी टेक्निक के साथ आता है। इस गाड़ी में चारों वेंटिलेटेड सीटें, सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फंक्शन मिलता है। ये गाड़ी पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस गाड़ी में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सूट जैसे फीचर्स मिलते हैं। किआ सिरॉस को भारतीय बाजार में 8.5 लाख रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में आता है। .
Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Maruti Suzuki Brezza Features, Specifications, Price And Review):
Maruti Brezza की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत करीब 8.34 लाख रुपए से शुरु होकर 14.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। Maruti Suzuki Brezza कॉम्पैक्ट SUV एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ जैसे चार वेरिएंट्स में आती हैं। नई मारुति ब्रेजा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4- स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग मिलता है। ये गाड़ी वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ मार्केट में आती है। ये गाड़ी छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ आती है। इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।