KTM Adventure Rally Bike: KTM जल्द ही लॉन्च कर सकती है 990 एडवेंचर रैली बाइक, कीमत होगी इतनी

KTM Adventure Rally Bike: मौजूदा समय में कंपनी ने इसे कई बड़े अपडेट्स और लुक के साथ नया रूप देकर फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-06-14 05:40 GMT

Social -Media -Photo

KTM Adventure Bike: भारतीय बाजार में KTM जल्द ही अपनी नई 990 एडवेंचर रैली बाइक को लॉन्च करने जा रही है। जिस पर लगातार टेस्टिंग चल रही है। इसके अलावा भी ये कंपनी केटीएम के कई नए मॉडलों को की टेस्टिंग कर रही है। KTM 990 एडवेंचर रैली बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। KTM 990 एडवेंचर बाइक को भारत में पहले भी उतारा जा चुका है। लेकिन मार्केट में उम्मीद से भी कम प्रतिक्रिया मिलने से कंपनी ने 2013 में पूरी तरह से मार्केट से हटा दिया था। मौजूदा समय में कंपनी ने इसे कई बड़े अपडेट्स और लुक के साथ नया रूप देकर फिर से पेश करने की तैयारी कर रही है।


990 एडवेंचर रैली बाइक फीचर

KTM 990 एडवेंचर रैली बाइक में शामिल खूबियों की बात करें तो इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वर्टिकल TFT स्क्रीन, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS मोड, एक नया फ्रंट प्रोफाइल, सेंटर में नई सिंगल प्रोजेक्टर LED लाइट मिलती है। वहीं से किनारे पर नीचे LED DRL और ऊपर टर्न इंडिकेटर्स को प्लेस किया गया है।ऑफ-रोडर बाइक में स्प्लिट-साइड फ्यूल टैंक मिल सकता है। इस बाइक में हर तरफ रेडिएटर फैन के साथ एक नया कूलिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है। इसमें आगे 21-इंच और पीछे 17-इंच के क्रॉस-स्पोक व्हील पर ब्लॉक पैटर्न टायर मिलेंगे। सस्पेंशन के लिए आगे USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे एडजेस्टेबल मोनोशॉक यूनिट होगी


990 एडवेंचर रैली बाइक कीमत

भारतीय बाजार में 990 एडवेंचर रैली बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी बइसे 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब रहने की संभावना है। कंपनी की आगामी योजना के तहत जल्द ही बड़ी बाइक्स पर भी काम शुरू कर सकती है। KTM की इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ, डुकाटी, होंडा और सुजुकी जैसी कंपनियों की 800-900cc क्षमता की एडवेंचर बाइक से होगा

Tags:    

Similar News