Electric Two-Wheelers: अब लंबी दूरी के लिए ये इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट, एक बार फुल चार्ज पर जाएंगी 300 KM
Electric Two-Wheelers: फिलहाल, कंपनी ग्राहकों के हर चिंता को ध्यान में रखते हुए लगातार इन ई-बाइकों को अपडेट कर रही है। अब कुछ लंबी दूरी का सफर तय करने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया भी बाजार में आ गए हैं।
Electric Two-Wheelers: देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए अब लोगों का रुझान दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक बाइक (ई-बाइक) की ओर अधिक हो रहा है। लोगों के बीच अब ई-बाइक का चलन अधिक हो रहा है। वह इसलिए क्योंकि पेट्रोल डालने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है और एक फुल चार्ज करने पर कई किलोमीटर तक सफर का आनंद ले सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों के बीच अभी इन ई-बाइकों के किलोमीटर रेंज को लेकर चिंता रहती है। फिलहाल, कंपनी ग्राहकों के हर चिंता को ध्यान में रखते हुए लगातार इन ई-बाइकों को अपडेट कर रही है। अब कुछ लंबी दूरी का सफर तय करने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया भी बाजार में आ गए हैं। तो आईये डालते हैं इन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर एक नजर जो सबसे अधिक लंबी दूरी तय करते हैं।
Ultraviolette F77
बेंगलुरू स्थित निर्माता अल्ट्रावॉयलेट की यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आईडीसी के तहत एक बात फुल चार्ज करने पर 307 किमी का सफर तय करती है। इसकी ई-बाइक की टॉप 147 kmph और 10.3 kWh फिक्स्ड बैटरी पैक है।
iVOOMi S1
पुणे स्थित आईवूमी एनर्जी की आईवूमी एस1 ई-बाइक एक बार फुल चार्ज करने वाले 240 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसमें 4.2 Kwh ट्विन रिमूवेबल बैटरी सेटअप लगा हुआ है। कंपनी ग्राहकों को 3 साल का बैटरी वारंटी प्रदान करती है।
Komaki Ranger
कोमाकी रेंजर एक क्रूजर-शैली की ई-बाइक है। इस ई बाइक में 3.6kWh की बैटरी लगी हुई है,जो एक बार फुल जार्च करने पर 220 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। इसमें 4kW BLDC मोटर लगा हुआ है। इसकी टॉप स्पीड 80kph है। हालांकि इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है, जो कुछ ग्राहकों के लिए परेशान कर सकता है।
Oben Rorr
ओबेन रोर ई-बाइक फिलहाल भारत के कुछ राज्यों में भी अभी उपलब्ध है। ओबेन रोर के परीक्षण दौरन कंपनी ने एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किमी रेंज तक जाने का दावा किया है। हालांकि कुछ लोगों को कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किमी तक जाती है। इसमें 4.4 kWh बैटरी पैक लगा हुआ है।
Ola S1 Pro
Ola S1 Pro में 4 kWh की बैटरी और IDC के तहत 181 किमी की दावा की गई रेंज है। वास्तविक दुनिया के परीक्षणों में इसने सिंगल चार्ज पर स्पोर्ट मोड में 102 किमी और नॉर्मल मोड में 127 किमी की रेंज हासिल की है।
Tork Kratos - Kratos R
Tork Motors की बाजार में Kratos और Kratos R ई बाइक आती है। कंपनी का दावा है कि IDC के तहत 180 किमी की रेंज का है। दोनों मॉडल में 4kWh की बैटरी है। हारलांकि Kratos R में कुछ अधिक सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी का कहना है कि Kratos की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि Kratos R की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।