Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV: किस Electric SUV को खरीदना है बेहतर

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV Features: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। महिंद्रा ने तगड़े फीचर्स वाले EV Mahindra BE 6 को लॉन्च किया है।;

Update:2025-01-12 08:15 IST

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV (Credit: Social Media)

Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV Features: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। महिंद्रा ने अपने तगड़े फीचर्स वाले EV Mahindra BE 6 को लॉन्च किया है। वहीं Hyundai ने अपने तगड़े फीचर्स वाले Electric SUV यानी Hyundai Creta EV को मार्केट में लॉन्च किया है। इन दोनों ही गाड़ी के फीचर्स तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra BE 6 Vs Hyundai Creta EV में से किस Electric SUV को खरीदना है बेहतर:

Mahindra BE 6 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Mahindra BE 6 Features, Review, Specifications And Price):

Mahindra BE 6 गाड़ी नए डिजाइन के साथ दो बैटरी विकल्‍प के साथ आती है। इस गाड़ी में Pack One वेरिएंट में 59kWh और Pack Three में 79 kWh की बैटरी क्षमता मिलती है। इस गाड़ी को सिंगल चार्ज में 683 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस एसयूवी को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 6.7 सेकेंड का समय लग जाता है। एसयूवी 175 kW के फास्‍ट चार्जर से 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। Mahindra BE 6 में 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रेस रेडी डिजिटल कॉकपिट के साथ विजन एक्‍स हेड अप डिस्‍प्‍ले और इनफिनिटी रूफ और एंबिएंट लाइट मिलती है। Mahindra BE 6 गाड़ी 16 स्‍पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम के साथ डॉल्‍बी एटमॉस के अलावा Calm, Cozy और Club थीम, एवरी डे, रेस और बूस्‍ट ड्राइविंग मोड्स, 12 अल्‍ट्रासोनिक सेंसर के साथ ऑटो पार्क फीचर जैसे कई फीचर्स आता है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए पांच रडार और एक विजन सिस्‍टम के साथ Level-2 ADAS और सात एयरबैग्‍स मिलता है। ये गाड़ी ड्राइवर ऑक्‍यूपेंट मॉनिटरिंग सिस्‍टम और 360 डिग्री कैमरा के साथ आता है। Mahindra BE 6 की एक्‍स शोरूम कीमत करीब 18.90 लाख रुपए है। वहीं महिंद्रा के Pack Three वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 26.9 लाख रुपए है। 


Hyundai Creta EV के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Hyundai Creta EV Features, Specifications, Price And Review):

Hyundai Creta EV गाड़ी दो बैटरी पैक के विकल्‍प के साथ आती है। इस गाड़ी में 42 KWh की क्षमता की बैटरी मिलती है, जो 390 किलोमीटर की रेंज देती है। 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इस गाड़ी को सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज (Creta EV Range) मिल जाती है। इस गाड़ी में लगी मोटर से इसे 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड मिल जाती है। Hyundai Creta Electric में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स के साथ एलईडी टेल लाइट्स, रूफ रेल के अलावा नए डिजाइन वाले 17 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल टोन पेंट स्‍कीम मिलता है। Hyundai Creta EV में 360 डिग्री कैमरा, ADAS, छह एयरबैग के अलावा एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल फीचर मिलता है। ये गाड़ी डिजिटल की, आई-पैडल तकनीक, शिफ्ट बाय वायर सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स के साथ आता है। Hyundai Creta EV की एक्‍स शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के आस-पास है।

Tags:    

Similar News