Mahindra BE 6e: कॉम्पैक्ट बॉर्न इलेक्ट्रिक कूपे लॉन्च, जानें कीमत और Review

Mahindra BE 6e Price Review: Mahindra अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नई गाड़ी को लॉन्च करता रहता है। महिंद्रा ने indra SUV BE 6e को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-01 08:40 IST

Mahindra BE 6e Price, Mahindra BE 6e Price in India, Mahindra BE 6e Features, Mahindra BE 6e Specs, Automobile, Automobile News

Mahindra BE 6e Price Review: Mahindra अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर नई गाड़ी को लॉन्च करता रहता है। हाल ही में महिंद्रा अपनी पहली कॉम्पैक्ट बॉर्न इलेक्ट्रिक कूपे-Mahindra SUV BE 6e को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ये गाड़ी BE 05 नाम से पेश किए गए कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra BE 6e के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Mahindra BE 6e के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Mahindra BE 6e  Features, Specifications, Price And Review): 

BE 6e की शुरुआती कीमत की (Mahindra BE 6e Price) की बात करें तो Mahindra BE 6e की शुरुआती कीम 18.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस गाड़ी की डिलीवरी फरवरी 2025 के अंत या मार्च 2025 में शुरू होगी।


Mahindra BE 6e डिज़ाइन की बात करें तो इस गाड़ी में ज्वेल-स्टाइल हेडलाइट्स, रियर LED लाइट बार, 20-इंच अलॉय वील्स (टॉप-स्पेक वेरिएंट में) दिया गया है। महिंद्रा BE 6e का केबिन फाइटर जेट्स से प्रेरित है और यह मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। इस गाड़ी में मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ साथ AI-इंटेलिजेंस से लैस हाई-एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7 एयरबैग्स, ADAS और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। महिंद्रा BE 6e में 3 किमी लंबा वायरिंग हार्नेस, 2 हजार से ज्यादा सर्किट और 36 ईसीयू (ECUs) फीचर्स मिलते हैं।

महिंद्रा BE 6e दो बैटरी विकल्पों के साथ मार्केट में उपलब्ध है। ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.7 सेकंड में पकड़ लेती है। 175kWh डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी सिर्फ 20 मिनट में 20-80% तक चार्ज हो सकती है। महिंद्रा BE 6e पर कंपनी द्वारा लाइफटाइम वारंटी भी दी जा रही है। दरअसल महिंद्रा BE 6e का लॉन्च भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा कदम है। ये गाड़ी टाटा नेक्सन EV, हुंडई कोना और एमजी ZS EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है इस गाड़ी के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। 

Tags:    

Similar News