Mahindra BE6 vs Maruti Suzuki E Vitara: कौन सी गाड़ी बेहतर

Mahindra BE6 vs Maruti Suzuki EICMA: Mahindra कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को लेकर काफी चर्चा में रहती है। वहीं Maruti Suzuki की भी डिमांड ज्यादा रहती है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-19 08:08 IST

Mahindra BE6 vs Maruti Suzuki E Vitara (Credit: Social Media)

Mahindra BE6 vs Maruti Suzuki EICMA: Mahindra कंपनी अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को लेकर काफी चर्चा में रहती है। वहीं Maruti Suzuki की भी डिमांड ज्यादा रहती है। Maruti Suzuki ने अब हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस नई कार को इटली में EICMA 2024 के दौरान Maruti Suzuki E Vitara को पेश किया है। इस गाड़ी के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Suzuki E Vitara के फीचर्स, कीमत, स्पेसीफिकेशन और लॉन्च डेट:

Maruti Suzuki E Vitara के फीचर्स, कीमत, स्पेसीफिकेशन और लॉन्च डेट (Maruti Suzuki E Vitara Features, Specifications, Price And Launch Date):

Maruti Suzuki E Vitara जल्द ही लॉन्च होगी। Maruti ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट को पेश किया है। कंपनी भारत में जल्द अपनी Electric SUV को लॉन्च करने की तैयारी में है। Maruti Suzuki E Vitara गाड़ी Mahindra BE6 को टक्कर देगी। Maruti Suzuki E Vitara को Heartect-E प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 


Maruti Suzuki E Vitara स्पेशली BEV के लिए डेवलप हुआ है। Maruti Suzuki E Vitara 4WD कैपिसिटी मिल जाएगी। Maruti Suzuki E Vitara कार में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। Maruti Suzuki E Vitara एसयूवी में एलईडी लाइट्स मिलेगी। बैक रियर में कनेक्टिड टेल लाइट्स मिल सकती है। इस गाड़ी के फ्रंट फॉग लैंप, 360 डिग्री कैमरा के साथ अलॉय व्हील्स मिलते हैं। 

Maruti Suzuki E Vitara में ड्यूल टोन एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा. शॉर्क फिन एंटीना मिलता है। ये गाड़ी रियर वाइपर और स्पॉयलर, बिना चाबी की एडवांस टोक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसमें अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। ये गाड़ी 2स्पोक स्टेयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक, ADAS के साथ आ सकता है। Maruti Suzuki E Vitara कार को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। Maruti Suzuki E Vitara की कीमत lलॉन्च के दौरान ही पता चलेगी। Mahindra BE 6e से Maruti Suzuki E Vitara टक्कर होगी। 

Tags:    

Similar News