Mahindra Scorpio Classic: कई दमदार फीचर्स से है लैस, जानें कीमत,Review
Mahindra Scorpio Classic Price: भारत में महिंद्रा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो को लेकर लोगों के बीच खासकर काफी क्रेज रहता है।;
Mahindra Scorpio Classic (Credit: Social Media)
Mahindra Scorpio Classic Price: भारत में महिंद्रा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो को लेकर लोगों के बीच खासकर काफी क्रेज रहता है। इस गाड़ी की डिमांड गांव से लेकर शहरों तक रहता है। ज्यादातर इस गाड़ी को खरीदने के लिए यूजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ जाता है। कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए नए नए मॉडल्स को हर साल लॉन्च करती रहती है। Mahindra Scorpio Classic को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra Scorpio Classic के वेटिंग पीरियड, फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Mahindra Scorpio Classic के वेटिंग पीरियड, फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Mahindra Scorpio Classic Delivery Date Time, Features, Review, Specifications And Price):
Mahindra Scorpio Classic इस एसयूवी में दो सीटिंग लेआउट के साथ आता है। ये गाड़ी 7 और 9 सीटर दोनों में बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 9 इंच का टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल के साथ हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और दूसरी और तीसरी पंक्ति के वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स हैं।
Mahindra Scorpio Classic सेफ्टी फीचर्स के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक स्कॉर्पियो में डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी के बॉस एडिशन में रियरव्यू कैमरा भी मिल जाता है।
Mahindra Scorpio Classic पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132 PS और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। ये गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है और इस गाड़ी में ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं है। स्कॉर्पियो क्लासिक में 4-व्हील-ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन का विकल्प नहीं कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये गाड़ी 16 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है।
Mahindra Scorpio Classic प्राइस और वेरिएंट की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट S की एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपए है। इसके टॉप वेरिएंट S11 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 17.42 लाख रुपए है।
Mahindra Scorpio Classic कलर ऑप्शन और मुकाबला की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को 5 कलर गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, एवरेस्ट व्हाइट, डायमंड व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कॉर्पियो क्लासिक का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से टक्कर है।