Mahindra SUV Discount Offers: शानदार छूट के साथ महिंद्रा SUVs खरीदने का शानदार ऑफर, जानिए डिटेल
Mahindra SUV Discount Offers: महिंद्रा के चुनिंदा मॉडल्स पर 4.4 लाख रुपए तक की छूट ऑफर कर रही है, आइए जानते हैं महिंद्रा द्वारा पेश किए जा रहे 2023 मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर से जुड़े डिटेल्स;
Mahindra SUV Discount Offers: इस समय यदि आप अपने लिए एक शानदार एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो बचत के साथ इसे लेने का एक शानदार मौका आपका इंतजार कर रहा है। मौजूदा समय में महिंद्रा मोटर्स अपने 2023 के स्टॉक को क्लीयर करने के लिए जून में शानदार डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत 2023 में बनी XUV400 EV, XUV700 और स्कॉर्पियो-N जैसे मॉडल्स को शामिल किया गया है। इस ऑफर में ग्राहक महिंद्रा के चुनिंदा मॉडल्स पर 4.4 लाख रुपए तक की छूट ऑफर कर रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर मिल रही इतनी छूट
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर जून महीने में मिल रही छूट के तहत इस एसयूवी की खरीद परवहीं 2WD पेट्रोल और डीजल ट्रिम पर 60,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन को शामिल किया गया है। वहीं इसके 4WD डीजल Z8 और Z8 L वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख से 24.54 लाख रुपये के बीच है। यह टाटा सफारी, MG हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काजार जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।
महिंद्रा XUV700 पर मिल रही इतनी छूट
डिस्काउंट ऑफर में महिंद्रा के XUV700 मॉडल पर कंपनी 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। XUV700 मॉडल के AX5 7-सीटर वेरिएंट पर 1.3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख से लेकर 27.14 लाख रुपये के बीच है। भारतीय बाजार में ये कार टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस को टक्कर देती है।
महिंद्रा XUV400 पर मिल रही इतनी छूट
महिंद्रा मोटर्स इस महीने अपने XUV400 के प्री-अपडेट मॉडल पर जबरदस्त छूट का लाभ मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक SUV के पर कंपनी पूरे 4.4 लाख रुपये की बचत का मौका मिल रहा है।वहीं XUV400 के टॉप वेरिएंट EL पर 3.4 लाख रूपए की बचत की जा सकती है।XUV400 की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये है। XUV400 एसयूवी कार 4.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक से लैस है। ये कार बैटरी क्षमता के अनुरूप 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर की रेंज दे सकती ।