Mahindra Thar Roxx: थार रॉक्स के बेस वैरिएंट में भी मिलते हैं टॉप मॉडल जैसे फीचर्स, कीमत 12 लाख के करीब, जानिए डिटेल

Mahindra Thar Roxx: जबकि इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। रॉक्स की कीमतें 3-दरवाजे वाले वेरिएंट की तुलना में लगभग हर 1.64 लाख रुपये अधिक है।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-08-16 11:09 GMT

Mahindra Thar Roxx 

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी की कंपनी ने कीमतों की भी घोषणा कर दी है। यह कार 5 डोर वर्जन में आई है। नई Thar Roxx के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। नई Thar Roxx का डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि यह काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। मौजूदा 3 डोर की तुलना में इसके फ्रंट में नई ग्रिल मिलती है। इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा गया  है। इसके एंट्री-लेवल (MX1)पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके एंट्री-लेवल डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। रॉक्स की कीमतें 3-दरवाजे वाले वेरिएंट की तुलना में लगभग हर 1.64 लाख रुपये अधिक है।

Mahindra Thar Roxx MX1 इंजन

इस वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल इंजन में लाया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। सेफ्टी के लिए MX1 वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा मिलती है।थार रॉक्स में दो पावरफ़ुल इंजन के विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 148bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर एमहॉक डीज़ल इंजन है, जो 158bhp का पावर और 330Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के बीच विकल्प चुनने का मौक़ा मिलता है।


Mahindra Thar Roxx MX1 फीचर्स

Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल MX1 में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है।नई Thar Roxx का डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि यह काफी बोल्ड और स्पोर्टी है। मौजूदा 3 डोर की तुलना में इसके फ्रंट में नई ग्रिल मिलती है। इसके अलावा, इस नए मॉडल में तीन-दरवाज़ों वाली थार की सभी खूबियों के साथ दो और दरवाज़ों को जोड़ा गया है और दूसरी रो के लिए बेंच सीट का प्रैक्टिकल लेआउट भी मिलता है।  नई थार रॉक्स के अंदर आपको एक 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पूरी तरह डिजिटल रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनारॉमिक सनरूफ़, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, और ड्युअल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलेगा। इसमें आपको  10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है। इसके अलावा इसमें पुश बटन स्टार्ट, ड्राईवर सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 60:40 स्प्लिट रियर फोल्डिंग बेंच  सीट दी गई है। पीछे बैठने वालों के लिए इसमें AC वेंट फीचर दिया है साथ ही USB पोर्ट मिलता है। जिसमें आप अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को चार्ज कर सकते हैं।


Mahindra Thar Roxx कंपटीटर

भारतीय बाजार में थार रॉक्स का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टोर, जैसी SUVs से होगा।

Tags:    

Similar News