Mahindra Thar Roxx: बस कुछ घंटों का है इन्तजार, आ गई फाइव डोर वाली चमचमाती कार

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की नई कार में 5 डोर Thar Roxx है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रात को नई थार रोक्स से पर्दा उठेगा।

Report :  Jyotsna Singh
Update: 2024-08-14 13:42 GMT

Mahindra Thar Roxx:

Mahindra Thar Roxx:: बहुप्रतीक्षित महिंद्रा कंपनी की नई कार को लांच होने में अब कुछ ही घंटों का इन्तजार बचा है।  स्वतंत्रता दिवस  पहले यानी 15 अगस्त को इसको मार्केट में उतारे जाने की तैयारी है।  नई Thar Roxx  12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कीमत को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं आया है। हांलाकि  कीमत का खुलासा आज रात को होगा।नई थार में लंबा वीलबेस, पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल्स, नया स्लैट ग्रिल के साथ नया फ्रंट लुक, 360-डिग्री कैमरा और एलईडी हेडलैम्प्स के चारों तरफ़ गोलाकार डीआरएल्स जैसे फ़ीचर्स मिलेंगे।  महिंद्रा की  नई  कार में 5 डोर Thar Roxx   है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रात को नई थार रोक्स से पर्दा उठेगा। 


नई थार रोक्स में सेगमेंट फर्स्ट सबसे बड़ा सनरूफ मिलने वाला है। पहले के टीज़र में जो फ़ीचर्स दिखाए गए हैं, उनमें बड़ा इंफ़ोटेन्मेंट स्क्रीन, हरमन कार्डन का म्युज़िक सिस्टम, नया स्टीयरिंग वील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वाइट सीट अपहोल्स्ट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनारॉमिक सनरूफ़ और लेवल 2 एडास शामिल हैं। लॉन्च के बाद, थार रॉक्स का मुक़ाबला मारुति जिम्नी और पांच-दरवाज़ों वाली फोर्स गुरखा से होगा। महिंद्रा ने नई थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक बड़े चौड़े टायर्स, बोल्ड फ्रंट लुक और वाइड विंडो ग्लास जैसे फीचर्स देखने मिलेंगे। इसके आलावा सेफ्टी के लिए नई थार में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी ग्राहकों को पसंद आयेंगे।


नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा जाएगा। नए मॉडल में 2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल  इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे। यही इंजन मौजूदा थार को भी पावर देते हैं। सेफ्टी के लिए थार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा दिए जा सकते हैं। इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी ADAS तकनीक भी शामिल हो सकती है।नई Thar Roxx  का असली आमना-सामना नई फ़ोर्स गुरखा से होगा होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 2.6 लीटर का turbocharged इंटर कूल्ड डीजल इंजन मिलता है जो 140PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। यह पांच-दरवाज़ों वाली स्टाइलिश एसयूवी 15 अगस्त, 2024 को भारत में धूम मचाने आ रही है। इससे पहले, कंपनी ने थार रॉक्स के एक नए रंग का ख़ुलासा भी किया है। यह पांच-दरवाज़ों वाली स्टाइलिश एसयूवी 15 अगस्त, 2024 को भारत में धूम मचाने आ रही है। इससे पहले, कंपनी ने थार रॉक्स के एक नए रंग का ख़ुलासा भी किया है।


इसमें 4×4 की सुविधा मिलती है। नई गुरखा में सबसे ज्यादा 233mm का ग्राउंड क्लेरेंस मिलता है। फोर्स गुरखा 700mm गहरे पानी में भी आसानी से निकल सकती है और इसका इंजन भी बंद नहीं होगा और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है। लेटेस्ट कार के केबिन में सीटों में बेज कलर दिया गया है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसी साइज का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नीक, फ्रंट आर्मरेस्ट, एक नया स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीलिंग-माउंटेड स्पीकर और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम समेत कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News