Mahindra XEV 9e: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होते ही बढ़ी इस SUV की डिमांड
Mahindra XEV 9e Price: महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट तगड़े फीचर्स वाले SUV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV की डिमांड लॉन्च होते ही बढ़ गई है।
Mahindra XEV 9e Price: महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट तगड़े फीचर्स वाले SUV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV की डिमांड लॉन्च होते ही बढ़ गई है। Mahindra XEV 9e को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (59kWh और 79kWh) के साथ पेश की है। कंपनी का दावा है कि, ये SUV सिंगल चार्ज में 656 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सफल है। इस साइज में ये एसयूवी XUV700 से भी बड़ी मानी जा रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahindra XEV 9e के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Mahindra XEV 9e के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Mahindra XEV 9e Features, Specifications, Price And Review):
Mahindra XEV 9e के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Mahindra XEV 9e Features, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। Mahindra XEV 9e price & features भी किफायती हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की ये गाड़ी मस्कुलर बॉडी में हैं। इस गाड़ी में BE 6e में ग्राहकों के लिए 59 kWh और XEV 9e को 79 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है। ये कार सिंगल चार्ज में 400 से 500 किमी तक की रेंज दे सकती है। इन कारों में 20 से 80 प्रतिशत तक की चार्जिंग भी 20 मिनट में हो जाएगी। ये गाड़ी INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई हैं।
कंपनी ने इन कार को ना सिर्फ लुक के मामले में स्पोर्टी लुक दिया है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी को सूरज की रोशिनी में अल्ट्रा-वॉयलट किरणों (UV Rays) से बचाव करने के लिए फीचर्स भी दिया में है। दरअसल कंपनी ने इन कारों की विंडशील्ड, रूफ ग्लास और साइड ग्लास पर यूवी प्रोटेक्शन कोटिंग फीचर की है। जिसके कारण ये कार 99.5 प्रतिशत तक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। इस कार के केबिन को जल्दी ठंडा करने में मदद मिलती है। कंपनी का कहना है कि, इस फीचर के कारण कार का केबिन सामान्य कार की तुलना में 40% अधिक तेजी से ठंडा होता है।
Mahindra XEV 9e की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपए से शुरू होती है। जो अब तक की कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे महंगी कार है। कंपनी ने अपने 'BE 6e' इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 18.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।