New Bike In 2024: 2024 में यामहा, रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 समेत कई शानदार बाइक्स लेंगी एंट्री, जानिए इनकी खूबियां

New Bike In 2024: नए साल पर ऑटोमार्केट की रौनक में इजाफा करने के लिए कई धाकड़ बाइक्स अपने लांच की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में अपनी लाइनअप को बेहतरीन फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां नई बाइक्स को नए साल में मार्केट में पेश करने जा रहीं हैं।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-02 09:45 IST

हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 : Photo- Social Media

New Bike In 2024: नए साल पर ऑटोमार्केट की रौनक में इजाफा करने के लिए कई धाकड़ बाइक्स अपने लांच की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में अपनी लाइनअप को बेहतरीन फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां नई बाइक्स को नए साल में मार्केट में पेश करने जा रहीं हैं।

नए साल की शुरुवात के साथ ही दो पहिया वाहनों की बिक्री में अचानक तेजी होती देखी जाती है। इस अवसर को भुनाने के लिए कंपनियां अपने वाहनों को खासतौर से अपडेट करती हैं। नए साल के मौके पर अगर आप भी अपने लिए एक धाकड़ टू व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो 2024 में लॉन्च होने जा रही बाइक्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

आइए जानते हैं न्यू ईयर पर लांच होने वाली बाइक्स से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से....

कावासाकी एलिमिनेटर 450

देश में अपनी शानदार बिक्री करने वाली टू व्हीलर्स कम्पनी कावासाकी नए साल के मौके पर अपनी नई एलिमिनेटर 450 क्रूजर बाइक को लांच करने की योजना बना रही है। मिली जानकारियों के आधार पर कम्पनी अपनी इस अपकमिंग बाईक को फरवरी-मार्च के बीच मार्केट में पेश करेगी।cइस बाइक को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जा सकता है। एलिमिनेटर 450 में शामिल इंजन पावर की बात करें तो इसमें 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन उपलब्ध मिल सकता है। यह पावरट्रेन 9,000rpm पर 45.4ps की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।इस बाईक में शामिल खूबियों की बात करें तो इसमें LED लाइटिंग, एंटी-लॉक ब्रेक और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कई नए फीचर मौजूद मिल सकते हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाईक की अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक बॉबर 350

ऑटो मार्केट की दिग्गज बाईक रॉयल एनफील्ड भी नए साल में जलवा बिखेरने की तैयारी कर रही है। 2024 में इस कम्पनी की एक नई 350cc बाइक लॉन्च को तैयार है। यह रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 नाम से कम्पनी बिक्री के लिए पेश कर सकती है। नई बॉबर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन शामिल मिल सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस बाईक में शामिल फीचर्स के तौर पर इसके साइड बॉडी पैनल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचगियर, फ्यूल टैंक और व्हीलबेस क्लासिक 350 के समान ही शामिल किए जायेंगें। इस बाईक की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये के करीब है।

यामाहा YZF-R7 बाईक

यामाहा कम्पनी नए साल के मौके पर अपनी नई मिडलवेट बाइक्स यामाहा YZF-R7 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। 2024 में कंपनी इस बाइक को देश में उतार सकती है। अपनी खूबियों के चलते यामाहा YZF-R7 लॉन्च होने के बाद कावासाकी निंजा 650 और होंडा CBR 650R से मुकाबला करेगी। इस बाइक में 689cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन शामिल किया जा सकता है। जो 8,750rpm पर 73bhp का पावर और 6,500rpm पर 67Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाईक की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है।

हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 :

भारतीय बाजार में हस्कवरना कम्पनी जल्द हीअपनी नई स्वार्टपिलेन 401 बाइक को लांच करने जा रही है। कम्पनी अपनी इस अपकमिंग बाइक को फरवरी 2024 में पेश कर सकती है। स्वार्टपिलेन में भी 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो करीब 45bhp की पावर और 39Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।

शामिल फीचर्स में गोल LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटा वाइजर, फ्लैट-टॉप मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-पीस सीट मिलेगी। इस बाईक की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 450:

देश की दिग्गज दो पहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड इस समय एक नई रोडस्टर बाइक हंटर 450 को लांच करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक में लोकप्रिय मॉडल हिमालयन वाला 452cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन को शामिल किया जा सकता है। ये इंजन 40.02hp और 40Nm का पावर आउटपुट जनरेट करने की क्षमता रखता है।

फीचर्स के तौर पर इस बाईक में ड्यूल चैनल ABS और ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी। साल 2024 में देश में इस बाईक को लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड हंटर 450 बाइक को ट्रायम्फ स्पीड 400 के मुकाबले में उतारा जा रहा है।इस बाईक की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये है।

Tags:    

Similar News