Maruti Grand Vitara नए अवतार में launch, जानें कीमत और Review
Maruti Grand Vitara Dominion Edition Price: मारुति ने अपने लेटेस्ट मॉडल Maruti Grand Vitara Dominion Edition को लॉन्च कर दिया है।;
Maruti Grand Vitara Dominion Edition Price: मारुति ने अपने लेटेस्ट मॉडल Maruti Grand Vitara Dominion Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इस SUV को कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस गाड़ी में साइड स्टेप, डोर वाइजर और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे नए एक्सटीरियर एक्सेसरीज मिलती है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े और अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Maruti Grand Vitara Dominion Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Maruti Grand Vitara Dominion Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Maruti Grand Vitara Dominion Edition Features, Price And Review):
Maruti Grand Vitara Dominion Edition के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Maruti Grand Vitara Dominion Edition Features, Price And Review) की बात करें तो ये गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इस गाड़ी में इंटीरियर और एक्सटीरियर एक्सेसरीज को वैरिएंट में जोड़ा गया है। ये गाड़ी इंटीरियर एक्सेसरीज में 3D मैट सीट कवर और डैशबोर्ड ट्रिम मिलती है। इस गाड़ी को अल्फा, जेटा और डेल्टा वेरिएंट में पेश किया गया है। Maruti Grand Vitara Dominion Edition में साइड स्टेप, डोर वाइजर और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे नए एक्सटीरियर एक्सेसरीज मिलती है। इंटीरियर के रूप में D मैट, सीट कवर और कुशन जैसी एक्सेसरीज दी गई है। इस गाड़ी में अलग-अलग वैरिएंट पर 52,699 रुपए तक की एसेसरीज फ्री मिल रही है। कंपनी का दावा है कि, ये गाड़ी 27.97kmpl तक का माइलेज देती है।
Maruti Grand Vitara Dominion Edition की कीमत (Maruti Grand Vitara Dominion Edition Price):
Maruti Grand Vitara Dominion Edition की कीमत (Maruti Grand Vitara Dominion Edition Price in India) की कीमत 10.99 लाख रुपए से 20.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इस गाड़ी का मुकाबला भारतीय बाजारों में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगुन, टाटा कर्व और सिट्रोएन बेसॉल्ट से होगी।