Maruti Suzuki Arena Cars: 49,000 रुपये तक की छूट के साथ मारुति सुजुकी एरिना कारों को लेने का सुनहरा मौका, कम्पनी इस महीने दे रही शानदार छूट, जानिए डिटेल

Maruti Suzuki Arena Cars: जनवरी में मारुति अपने बेहद लोकप्रिय मॉडल मारुति सुजुकी S-प्रेसो के 2023 मॉडल पर 49,000 रुपये तक और नए 2024 मॉडल्स पर 42,000 रुपये तक की छूट के साथ

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-01-17 12:00 IST

Maruti Suzuki Arena Cars 

Maruti Suzuki Arena Cars: दिग्गज ऑटोमेकर कम्पनी मारुति सुजुकी अपनी एरिना कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है। कई खास खूबियों से लैस इन बजट फ्रेंडली कारों की सेल को प्रमोट करने के लिए कम्पनी ने ये कदम उठाया है। आइए जानते हैं मारूति कम्पनी अपने किस वेरिएंट पर कितनी छूट दे रही है-

मारुति सुजुकी एरिना कारों पर दे रही इतनी छूट

कार निर्माता मारुति सुजुकी इस महीने अपने एरिना मॉडल्स पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। मारुति सुजुकी द्वारा अपनी एरिना कारों पर पेश की जा रही छूट की बात करें तो कम्पनी जनवरी महीने में करीब 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही है।

जनवरी में मारुति अपने बेहद लोकप्रिय मॉडल मारुति सुजुकी S-प्रेसो के 2023 मॉडल पर 49,000 रुपये तक और नए 2024 मॉडल्स पर 42,000 रुपये तक की छूट के साथ

ऑल्टो K10 के 2023 मॉडल्स पर पूरी 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है वहीं इसके 2024 मॉडल्स की खरीद पर 42,000 रुपये की छूट दे रही है।

Full View

मारुति ईको पर मिलेगी इतनी छूट

मारुति कंपनी छूट के तहत अपने सुजुकी ईको मॉडल पर जनवरी महीने में पूरे 24,000 रुपये तक का डिसकाउंट दे रही है। कंपनी ये डिस्काउंट अपने 2023 और 2024 दोनों मॉडल्स पर एक समान ही छूट दे रही है।

मारूति सुजुकी के डिजायर मॉडल पर करीब 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है वहीं कंपनी डिजायर के CNG वेरिएंट पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2023 मॉडल्स पर कम्पनी49,000 रुपये की छूट दे रही है, वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 2024 मॉडल पर यह छूट 39,000 रुपये तक जाती है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर ये है डिस्काउंट ऑफर

मारुति सुजुकी कम्पनी द्वारा सेलेरियो के पुराने मॉडल पर 49,000 हजार की छूट दी जा रही है। वहीं इसके 2024 मॉडल पर घटकर 42,000 रुपये रह जाती है। मारुति वैगनआर के 2023 मॉडल 49,000 रुपये की छूट का ऑफर पेश किया गया है जबकि 2024 मॉडल पर 39,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है।

Tags:    

Similar News