Maruti Suzuki Grand Vitara: उम्मीद से भी आगे निकल गई मारुति ग्रैंड विटारा बिक्री, जानिए बिक्री आंकड़ा
Maruti Suzuki Grand Vitara: कंपनी इस बढ़त को देखते हुए इस बात की उम्मीद कर रही है कि जुलाई से अगस्त के बीच ये मॉडल निश्चित रूप से 2 लाख के आंकड़े को भी क्रॉस कर जायगा।
Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी की 7 सीटर ग्रैंड विटारा को देश में 26 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। नई मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा दो पावरट्रेन विकल्प 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर टीएनजीए पेट्रोल मोटर के साथ बिक्री की जाती है। इस गाड़ी की बिक्री की शुरुआत भले ही धीमी रही हो लेकिन अपने 22 महीने के सफर के बाद इस गाड़ी ने कंपनी के पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बिक्री में एक नया मुकाम हासिल किया है।
इस गाड़ी ने पूरे 2 लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। हाल ही ।इन कंपनी द्वारा जारी की गई सेल रिपोर्ट के मुताबिक जून तक इसकी 1,99,550 गाड़ियां बिक चुकी हैं। मारूति कंपनी प्रति माह ग्रैंड विटारा की लगभग 9,000 गाड़ियों की बिक्री करती है। कंपनी इस बढ़त को देखते हुए इस बात की उम्मीद कर रही है कि जुलाई से अगस्त के बीच ये मॉडल निश्चित रूप से 2 लाख के आंकड़े को भी क्रॉस कर जायगा।
वित्त वर्षों में ऐसी रही है ग्रैंड विटारा की बिक्री
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 26 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था। वित्त वर्ष 2023 में इसकी 51,315 गाड़ियां बिकी थीं, जबकि वित्त वर्ष 2024 में 1.21 लाख से ज्यादा ग्राहक मिले। इस मॉडल ने 25 महीनों में यह उपलब्धि हासिल करने वाली हुंडई क्रेटा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चालू वित्त वर्ष में यह अब तक 27,066 खरीदारों तक पहुंची है। ग्रैंड विटारा 2 लाख के बिक्री आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाली मिडसाइज SUV बन गई है।
नेक्सा की बिक्री में इतना प्रतिशत रहा हिस्सा
नेक्सा डीलरशिप से बेची गई कुल 25 लाख गाड़ियों में ग्रैंड विटारा का योगदान 7.35 प्रतिशत का रहा है। ग्रैंड विटारा ने केवल 12 महीने में पहली 1 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बाद इस कार की लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। मोस्ट सेलिंग मिडसाइज SUV की लिस्ट में टॉप पर अपना नाम दर्ज करने वाली ग्रैंड विटारा नेक्सा ने तेज रफ्तार से चलते हुए 10 महीने में 1 लाख बिक्री की बढ़त हासिल की है। ये कार लोकप्रियता और बिक्री के बल पर मारुति के नेक्सा की बिक्री में आई वृद्धि में अपना अहम योगदान करती है।