Maruti Suzuki Swift और Dzire सहित इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Cars Offers And Discounts: मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर दे रही है।;
Cars Offers And Discounts: अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाली गाड़ियों को मार्केट में उतारती है। मारुति से लेकर Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno तक मार्केट में बहुत सारी तगड़ी फीचर्स वाली गाड़ियां मौजूद हैं।
वहीं इन गाड़ियों पर कंपनियां बंपर डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। बता दें कि, Maruti Suzuki India (MSI) ने अपनी कई गाड़ियों पर 1 जून, 2024 से कीमत कम कर दी है। ये सभी गाड़ियां ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्निक वाली हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन कौन सी गाड़ियों पर बंपर छूट मिल रहा है।
इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट और ऑफर (Cars Offers And Discounts):
दरअसल Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Ignis पर बंपर छूट मिल रहा है। Maruti Suzuki वाली ये सभी गाड़ियां ऑटोमैटिक हैं, जिन्हें चलाना काफी आसान होता है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय ग्राहक को गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं कंपनी इन गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है।
Maruti Suzuki ने अपनी कई गाड़ियों के ऑटोमैटिक मॉडल (AGS) पर तगड़ा छूट दिया है। कंपनी इन गाड़ियों की कीमत में 5000 की कटौती की है। कंपनी Alto K10, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire, Baleno, Fronx और Ignis गाड़ियों पर 5000 की कटौती की है।
जिसके बाद इस गाड़ी की दाम में ऑटोमैटिक गाड़ी खरीद सकते हैं। कंपनी Alto (P), Alto K10 (P), Swift (P) और Celerio (P) पर कुल छूट : 60 हजार रुपये, 55 हजार रुपये, 65 हजार रुपये और 60 हजार रुपए की दे रही है।
कंपनी Eeco (7 Seater), Eeco (5 Seater) और Dzire (P) पर कुल बचत-50000 रुपए, 40 हजार रुपए और 70 हजार रुपए की छूट दे सकती है। इनके अलावा कंपनी Swift (D) पर कुल 77600 रुपए की छूट दे रही है। वहीं Dzire (D)पर 83 हजार 900 रुपए की बंपर छूट है। जबकि Vitara Brezza (D) खरीदने पर ग्राहकों को 96 हजार 100 रुपए का बंपर छूट, डिस्काउंट या ऑफर मिलेगा। इन गाड़ियों के फीचर्स काफी तगड़े हैं।