Maruti Suzuki Electric Car: मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित,कीमत होगी इतनी

Maruti Suzuki Electric Car: इस लिस्ट में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX भी शामिल है जिसके साल 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-07-22 16:39 IST

Maruti Suzuki Electric Car

Maruti Suzuki Electric Car: भारतीय ऑटोमार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज में दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति भी अपना एक EV मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेश किए गए टीजर से हासिल हुई है। कंपनी अपनी इस कार को सेफ्टी रेटिंग के मानक पर फिट बैठाने के लिए कई खास सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट कर रही है। हाल ही में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार eVX को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस कर सकती। सबसे खास बात ये है कि भारतीय ऑटोबाजार में मारुति का कोई भी मॉडल यानी ICE या इलेक्ट्रिक वर्तमान समय तक इस तकनीक के साथ नहीं उतारा गया है। अब भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी साल 2031 तक 5 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX भी शामिल है जिसके साल 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।

मारुति सुजुकी eVX बैटरी पैक

मारुति सुजुकी eVX के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसे 2 बैटरी विकल्पों के साथ पेश कर सकती है, जिसमें 48kWh पैक 350-400 किलोमीटर और 60kWh बैटरी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की क्षमता होगी।


मारुति सुजुकी eVX फीचर्स

भारतीय ट्रैफिक और भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक ADAS फीचर को शामिल कर रही है। मारुति ने संकेत दिया है कि वह भारत की अधिकतम व्यस्त सड़कों पर भी प्रभावी ढंग से काम करने के लिए एडवांस सुरक्षा सुविधाएं विकसित कर रही है।2024 स्विफ्ट टेस्ट म्यूल में भी ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम को कंपनी किया है। इससे पहले, मारुति कंपनी ने 2024 स्विफ्ट टेस्ट म्यूल को भी ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम से लैस किया है। मारुति यह तकनीक प्रीमियम और फ्लैगशिप मॉडल्स के साथ किफायती गाड़ियों में भी शामिल करने की योजना बना रही है। डिजाइन एलिमेंट्स के मामले में इस गाड़ी के टेस्ट म्युल को विशिष्ट रूप से सेट ORVM को खास तौर से पिछले दरवाजे के हैंडल के साथ स्पॉट किया जा चुका है। इस गाड़ी में आगे-पीछे मस्कुलर फेंडर, उत्पादन के लिए तैयार हेडलैंप, 360-डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद मिलते हैं।


मारुति सुजुकी eVX कीमत

मारुति सुजुकी eVX की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है।मारुति की सहयाेगी कंपनी सुजुकी जापान और यूनाटेड किंगडम जैसे बाजारों में ADAS से लैस मॉडल की बिक्री पहले से ही कर रही है। ये कार अपने सेगमेंट की एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टियागो ईवी को टक्कर देगी।

Tags:    

Similar News