MG Hector SUV Price: MG ने अपनी एसयूवी की कीमतों में की वृद्धि, एमजी हेक्टर SUV अब इन कीमतों के साथ मार्केट में होगी उपलब्ध

MG Hector SUV Price: कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी हेक्टर एसयूवी की कीमत गाड़ी के शार्प प्रो डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है।

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-11-23 07:45 IST

MG Hector SUV increased price  (photo: social media )

MG Hector SUV Price: एमजी की बेहद लोकप्रिय मॉडल हेक्टर मौजूदा समय में मार्केट की बेस्ट सेलिंग कार में शुमार हो चुकी है। कम्पनी ने बढ़ती मांग को देखते हुए अब अपने इस मॉडल की कीमतों में वृद्धि करने जा फैसला लिया है। MG हेक्टर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन विकल्प के साथ 6 वेरिएंट- स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में आती है।

अभी हाल ही में कार निर्माता MG मोटर्स ने अपनी हेक्टर एसयूवी की कीमत गाड़ी के शार्प प्रो डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 40,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है। वहीं इसके स्टाइल पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो कम्पनी ने इस पर मात्र 27,000 रुपये का इजाफा किया है। कम्पनी द्वारा की गई ये मूल्य वृद्धि निश्चित ही इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ डालने का काम करेगी। आइए जानते हैं MG हेक्टर पर मूल्य वृद्धि से जुड़े डिटेल्स के बारे में...

MG हेक्टर एसयूवी पावरट्रेन विकल्प

MG हेक्टर एसयूवी में शामिल पावरट्रेन विकल्प की बात करें तो वर्तमान समय में MG हेक्टर फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है। वहीं इस एसयूवी में 2.0-लीटर, डीजल इंजन 170hp प्रति 350Nm क्षमता के साथ मौजूद मिलता है। जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। SUV भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV700, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर से मुकाबला करती है। हेक्टर में BS6 फेज-II के अनुरूप 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 43hp/250Nm मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।


MG हेक्टर एसयूवी फीचर्स

MG हेक्टर SUV को 2019 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से इस एसयूवी ने अपनी खूबियों के चलते मार्केट में खासा लोकप्रियता बटोरी है। सुरक्षा के लिए इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है।

इसमें एक ड्यूल-टोन के साथ 6 मोनो-टोन रंगों का विकल्प मिलता है। इस एसयूवी के केबिन में 14-इंच के पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ब्लूटूथ, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है।



Tags:    

Similar News